थाना केयूके पुलिस ने दूकान की खिड़की तोड़कर चोरी करने के आरोप में किया एक को गिरफ्तार| थाना केयूके पुलिस ने दूकान की खिड़की तोड़कर चोरी करने के आरोप में प्रिंस उर्फ़ गोपाल वासी ज्योतिसर को गिरफ्ता
करने में सफलता हासिल की| यह जानकारी पुलिस प्रवक्ता ने दी। यह जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दिनांक 03 जनवरी 2021 को प्रगट सिंह पुत्र भजन सिंह वासी ज्योतिसर थाना केयुके पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि गुलाबगढ रोड ज्योतिसर गउशाला के पास खराद व वेलडिंग की दुकान करता है। करीब 6/7 महीने पहले उसकी दुकान से कटर का सामान व सैटरिंग की प्लेटें चोरी हो गई थी। जिस बारे उसने अपने तौर पर चोरी करने वाले व्यक्ति का पता लगाने की कोशिश की थी लेकिन कोई पता नही चल सका था। दिनांक 03 नवंबर 2020 की रात को फिर उसकी दुकान की खिड़की तोड़कर रोटावेटर व ड्रिल का सामान चोरी किया गया| यह रोटावेटर ड्रिल उसके पास मनजीत सिंह पुत्र गुरदेव सिंह वासी ज्योतिसर ने रिपेयर के लिए उसकी दुकान में रखा हुआ था । उसने व मनजीत सिंह ने इन चोरियों के बारे अपनी पुरी तसल्ली कर ली है जो यह चोरी प्रिंस कुमार उर्फ गोपाल पुत्र बलबीर वासी ज्योतिसर ने की है। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज करके जांच शुरु कर दी। जिसकी जांच करते हुए एएसआई जसविन्द्र सिंह, महावीर व हवलदार रघबीर सिंह की टीम ने आरोपी को गुप्त सूचना के आधार पर ज्योतिसर से काबु करके गिरफ्तार कर लिया। जिसको माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया।
Comments