प्लास्टिक और पालिथिन पर रोक लगाने के थोक विक्रेताओं पर कसा जाए शिंकजा:बराड़

Khoji NCR
2021-01-13 11:06:37

एक्शन प्लान के तहत विभागों को करना होगा कार्य, एनजीटी के आदेशों को गम्भीरता से ले अधिकारी, अधिकारी सही डाटा करे प्रस्तुत, सरस्वती चैनल में गिरने वाले गंदे पानी को शीघ्र बंद करवाना सुनिश्चित क

े अधिकारी, उपायुक्त ने ली अधिकारियों की बैठक कुरुक्षेत्र ,13 जनवरी(सुदेश गोयल):उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ ने कहा कि प्लास्टिक और पालिथीन पर रोक लगाने के लिए नगर परिषद और नगर पालिका के अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में थोक विक्रेताओं पर शिंकजा कसने के साथ-साथ चालान करना सुनिश्चित करे। इस जिले में पालिथीन और प्लास्टिक के प्रचलन को बंद करना है। इसके लिए अधिकारी गम्भीरता से काम करे और आमजन प्रशासन का सहयोग करे। इतना ही नहीं सरस्वती चैनल में गंदे पानी की निकासी को तुरंत प्रभाव से रोका जाए और ग्रामीण क्षेत्र के पानी की निकासी के उचित प्रबंध गांव स्तर पर ही करना सुनिश्चित करे। वे बुधवार को लघु सचिवालय के सभागार में एनजीटी के आदेशों की पालना करवाने को लेकर अधिकारियों की एक बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। इससे पहले उपायुक्त ने पिछली मीटिंग में की गई कार्रवाई की पालना करने बारे फीडबैक रिपोर्ट हासिल की और अधिकारियों को सख्त आदेश दिए कि एनजीटी के आदेशों को सहजता से ना लेकर गम्भीरता के साथ पालना करना सुनिश्चित करे। इन आदेशों को लेकर विभाग प्रगति रिपोर्ट का सही डाटा भी उपलब्ध करवाएं। अगर किसी भी स्थिति में डाटा ठीक नहीं पाया गया तो सम्बन्धित विभाग को परिणाम भी भुगतने पड़ेंगे। उन्होंने कहा कि सरस्वती चैनल में कुरुक्षेत्र जिले में 42 जगहों पर गंदा पानी डाला जा रहा है। इसमें से 20 बिंदू कुरुक्षेत्र से है, इनमें से 13 बिंदूओ को नगर परिषद थानेसर ने काम किया है और थानेसर शहर से सरस्वती चैनल में गंदा पानी नहीं डाला जा रहा है बाकी सभी बिंदू पंचायती राज से सम्बन्धित है। इसलिए पंचायत विभाग के अधिकारी गांव के गंदे पानी की निकासी को लेकर गांव स्तर पर उचित प्रबंध करे तथा सरस्वती चैनल में गिरने वाले गंदे पानी की निकासी को तुरंत रोकना सुनिश्चित करे तथा एक महीने के अंदर आदेशों की पालना करवाना सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि एनजीटी के आदेशों की पालना करते हुए शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में गीला और सुखा कचरे का अलग-अलग प्रबंधन करना सुनिश्चित किया जाएगा। इसके लिए नगर परिषद और नगर पालिकाओं के अधिकारी घर-घर से गीला और सुखा कचरा अलग-अलग एकत्रित करना सुनिश्चित करेंगे और ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत विभाग के अधिकारी गीले और सुखे कचरे का प्रबंधन करवाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि नप और नपा में लोगों को गीले और सुखे कचरे का प्रबंधन करने के प्रति जागरुक किया जाएगा। इसके लिए सभी नगर पालिकाओं में सक्षम की डयूटी लगा दी गई है। इन नगर पालिकाओं में सक्षम की टीम घर-घर जाकर लोगों को जागरुक करेगी ताकि पूरे जिले के शहरी क्षेत्र में गीले और सुखे कचरे का प्रबंधन सहजता से किया जा सके। उन्होंने कहा कि जो भी संस्था ठोस कचरा प्रबंधन का अनुबंध नहीं करती उसके खिलाफ कार्रवाई करना भी सुनिश्चित किया जाए। इसके अलावा नगर परिषद के अधिकारी बेसहारा पशुओं को गऊशालाओं में भेजने का प्रबंध करेंगे और सभी अधिकारी समय पर रिपोर्ट भिजवाना भी सुनिश्चित करेंगे। इस मौके पर एडीसी महावीर सिंह, एसडीएम शाहबाद डा. विनेश कुमार, एसडीएम पिहोवा सोनू राम, एसडीएम लाडवा कपिल शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी अरुण आश्री आदि उपस्थित थे।

Comments


Upcoming News