पिनगवां खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय भवन नशेड़ियों का अड्डा।

Khoji NCR
2021-01-13 11:04:53

राकेश वर्मा पिनगवां/ खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय बना नशेड़ियों का अड्डा। भवन के अंदर बरामदे में कोरेक्स ओर शराब की बोतलों का ढेर लगा हुआ है। जहां पर नियमित सफाई नहीं होने से परेशान

हो रही है। एक ओर केंद्र और राज्य सरकार स्वच्छता पर फोकस कर रही है। ऐसे में ग्राम पंचायत में सरपंच और सचिव की लापरवाही के कारण गंदगी जमा है। यही स्थिति ग्राम पंचायत की बनी है। कई जगह गंदगी है। नालियों में नियमित सफाई नहीं होने के कारण गंदगी भरी हुई है। पंचायत भवन में नशेड़ीओ का अड्डा बन चुका है जा पर कोरेक्स की शीशओ का ढेर देखने को मिला। आखिर कियो सरकार मेडिकल स्टोर पर ध्यान नही है लोगो ने अपना घर व दुकानों का कूड़ा करकट सभी पंचायत भवन में डाला जा रहा है अगर अधिकारों की बात करें तो वहां पर दूर-दूर तक कोई अधिकारी दिखाई भी नहीं देता है सिर्फ नाम का एक पंचायत भवन बनाया गया है लेकिन उसकी देखरेख का कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है कुछ सरपंचों ने बताया कि अगर हमारे खंड में कोई मीटिंग रखी जाती है तो वहां पर बैठने की व्यवस्था तो दूर वहां पर खड़ा होना भी दुश्वार हो जाता है आखिर वह मीटिंग कहीं और जगह शिफ्ट करने जाती है। आखिर 5 साल सरपंच ही रहने के बावजूद भी एक पंचायती भवन को भी ढंग से नहीं रखा जा रहा है आखिर क्या विकास किया गया है यह सिर्फ एक नाम की पंचायत भवन है लेकिन यहां असल में नशेड़ी को अड्डा है। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश। ग्राम पंचायत पिनगवां के सरपंच संजय सिंगला उर्फ बिल्लू से इस बारे में कैई बार फोन पर बात करने की कोशिश की गई। उन्होंने फोन रिसीव नही किया।

Comments


Upcoming News