पकड़े गए 17 युवकों को जेल, 27 युवतियों को नारी-निकेतन भेजा

Khoji NCR
2020-11-21 06:26:43

सोनीपत : कुंडली थानाक्षेत्र में जीटी रोड पर पार्कर माल के पांच स्पा सेंटर में देह व्यापार में संलिप्त सभी आरोपितों के खिलाफ बृहस्पतिवार देर रात रिपोर्ट दर्ज कर ली गई, इनमें स्पा के तीन संचालक

हैं, जबकि 41 देह व्यापार में लिप्त युवक-युवतियां। पुलिस ने सभी को न्यायालय में पेश किया। जहां से सभी 17 युवकों को जेल भेज दिया गया और सभी 27 युवतियों को करनाल नारी-निकेतन भेज दिया गया। जीटी रोड पर देह व्यापार के धंधे पर खास निगरानी रखने के आदेश एएसपी ने दिए हैं। देह व्यापार की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक जशनदीप सिंह रंधावा ने तीन टीमों का गठन किया था। एएसपी निकिता खट्टर, डीएसपी मुख्यालय विरेंद्र सिंह और एसएचओ कुंडली रवि कुमार की टीम ने पार्कर माल के स्पा सेंटर पर बृहस्पतिवार शाम छापामारी की थी। यहां पर पांच स्पा सेंटर में 17 युवक और 27 युवतियां पकड़ी गई थीं।एसएचओ रवि कुमार ने बताया कि इनमें देवेंद्र मेहरा, पंकज व गौतम निवासी दिल्ली स्पा सेंटर के संचालक हैं। यहां से नीरज व हरप्रीत निवासी खरखौदा, गुलशन निवासी टांडा, तेजेंद्र निवासी रसोई, बिजेंद्र व योगेंद्र निवासी सिरसाढ़, अनिल निवासी गन्नौर, नवीन निवासी हनुमान नगर, लाखन सिंह निवासी नरेला दिल्ली, सतपाल निवासी सिघू बार्डर दिल्ली, राहुल निवासी शालीमार बाग दिल्ली, महीपाल निवासी पांची बागपत, शेष नारायण निवासी प्रतापगढ़ और देवपाल निवासी बागपत उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। सभी युवक-युवतियों को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से सभी युवकों को जिला कारागार भेज दिया गया, जबकि 27 युवतियों को नारी-निकेतन भेज दिया गया। हमने स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा देह व्यापार पकड़ा था। इसके सभी आरोपितों पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। युवकों को जेल और युवतियों को नारी-निकेतन भेज दिया गया है। जीटी रोड सहित सभी देह व्यापार वाले स्थानों पर नजर रखे हुए हैं। किसी कीमत पर देह व्यापार नहीं चलने दिया जाएगा।

Comments


Upcoming News