विकास के लिए नारी शक्ति का उत्थान जरूरी, नेहा रानी।

Khoji NCR
2021-01-11 11:42:26

तावडू, : उपमंडल के गांव बिस्सर अकबरपुर में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 2 सौ घरों का सर्वे कर 1 हजार व्यक्तियों की जांच की। क्षय रोग अधिकारी प्रवीण राज तंवर के आदेश पर गांव बिस्सर अकबरपुर में टीबी क

लिए सर्वे किया गया। इस दौरान घर-घर जाकर ग्रामीणों से मुलाकात कर टीबी के लक्ष्णों के बारे में जानकारी ली और ग्रामीणों को टीबी के बारे में जागरूक किया गया। जिन लोगों को खांसी, बुखार के लक्ष्ण थे, उनकी बलगम की जांच के लिए डिब्बी दी गई। ताकि वो अपनी जांच कराके अपना ईलाज ले सकें। ब्लाक तावडू के सुपरवाईजर (टीबी) विपिन कुमार ने बताया कि जिन लोगों की टीबी की दवा चलेगी, उनको पोषण योजना के तहत 5 सौ रूपए की मदद मिलेगी, जब तक उनकी दवा चलेगी। इस दौरान आशा वर्कर, राजेश, सुकवंत, स्नेह लता आदि मौजूद थे।

Comments


Upcoming News