तावडू, : संयुक्त किसान मोर्चा के रमजान चौधरी ने बताया कि किसान आंदोलन को लेकर जागरूकता लाने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। जिनकी रूपरेखा तैयार की जा चुकी है। इस कार्यक्रम में
रियाणा-राजस्थान (मेवात) के किसान भी बढ-चढ कर भाग ले रहे हैं। उन्होंन बताया कि कल बुधवार को लोहडी का पर्व पूरे मेवात में मनाया जाएगा । जिसमे आहुति के तौर पर तीनों काले कानूनो की प्रति जलाई जाएगीं और 1 बडा कार्यक्रम जिले में किया जाएगा। वहीं 14 जनवरी को मकर सक्रांति के मौके पर एक दूसरे समाज को खाना खिलाकर भाईचारा ओर सद्भाव का पैगाम दिया जाएग। आगामी 18 जनवरी को मेवात से भी महिला किसान मोर्चा संभालेगी और किसान आंदोलन में हिस्सा लेंगी। वहीं फिर 2० जनवरी को हरियाणा-राजस्थान के नोगांव-मुंडका बॉर्डर पर किसान सम्मेलन होगा।
Comments