5 आरोपियों गिरफ्तार कर लिया रिमांड पर हथीन/माथुर : सीआईए ने 10 दिन के अंदर ट्रक, रूपये व मोबाइल लूट की वारदात को सुलझाते हुए 5 आरोपियों को गिरफतार करने में सफलता हासिल की हैै। आरोपियों को पेश अदा
त कर पांच दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस प्रवक्ता हैडकांस्टेबल संजय कुमार ने बताया कि 13 दिसम्बर को थाना मुंडकटी के क्षेत्र में गांव सेवली के पास अज्ञात बदमाशों द्वारा अवैध हथियारों के बल पर होडल से दिल्ली गेहूं भरकर ले जा रहे ट्रक के सामने एक सेंट्रो कार लगाकर ट्रक ड्राईवर व उसके साथी से मारपीट करके तीन मोबाईल फोन, 15 हजार रूपये व गेंहू से भरे ट्रक को लूटने की वारदात को अंजाम दिया गया था। जिस सम्बंध में 31 दिसम्बर 2020 को ट्रक चालक अजय पुत्र चेतराम निवासी सुरवारी, थाना कोसी कलां, जिला मथुरा, यू.पी. की शिकायत पर थाना मुॅंडकटी में विभिन्न धाराओंं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। इस संदर्भ में विस्तृत जानकारी देते हुए एसएसपी दीपक गहलावत बताया कि 30 दिसम्बर 2020 को हुई उपरोक्त वारदात के सम्बंध में पलवल सीआईए प्रभारी इंस्पैक्टर अशोक कुमार टीम द्वारा साईबर सेल टीम पलवल की मदद से अपराधियों का पता लगाए जाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे थे। जो इसी बीच गुप्त सूचना के आधार पर सब इंस्पैक्टर शाहिद अहमद के नेतृत्व वाली टीम द्वारा ए.सी. नगर, फरीदाबाद नजदीक वाई.एम.सी.ए. चौक से दबिश देकर गांव सेवली निवासी आरोपी रोहताश पुत्र विजय एवं मंगल पुत्र किशोरी तथा गांव शेरपुर, थाना टप्पल, जिला अलीगढ निवासी सोनू पुत्र बलबीर को नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। उपरोक्त आरोपियान की निशानदेही पर ईंट भटटा गांव चचूरा से आरोपी उत्तम कुमार पुत्र कारन पाल निवासी इनायतपुर, थाना ककोड, जिला बुलंदशहर को गिरफ्तार किया गया। उसके पश्चात आरोपी उत्तम कुमार की निशानदेही पर आरोपी ईशुफ पुत्र मोहम्मद हुसैन निवासी भाईपुरा, थाना कोतवाली देहात, जिला बुलंदशहर को बुलंदशहर से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियान ने पीडितों से छीने हुए उक्त गेहूं से भरे ट्रक, तीन मोबाईल फोन व 15 हजार रूपये लूटने की बात कबूली है। जिनकी बरामदगी हेतू 11 जनवरी को आरोपियों को अदालत में पेश कर 5 दिन रिमांड पर लिया गया है।
Comments