पुनहाना, कृष्ण आर्य लगभग 2 वर्ष पहले पानी की पाइप लाइन डालने के लिए खोदी गई सड़क नगर पालिका प्रशासन द्वारा अभी तक रिपेयर नहीं कराई गई है। टूटी सडकों के कारण शहरवासी परेशान हैं। शहरवासियों का आ
ोप है कि वे कई बार नगर पालिका प्रशासन व स्थानीय प्रशासन से सड़कों की मरम्मत की मांग कर आ चुके हैं। परंतु नगर पालिका प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। गौरतलब है कि लगभग 2 वर्ष पहले कस्बे के ब्राह्मण मोहल्ले में पानी की पाइप लाइन डालने के लिए सड़क खोदी गई थी। जिसमें पाइप लाइन डालने के बाद जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा नगर पालिका प्रशासन को 1 करोड़ रुपए से अधिक की राशि सड़कों के नुकसान के रूप में दी गई थी। परंतु नगर पालिका प्रशासन द्वारा अब तक सड़कों की कोई भी रिपेयरिंग नहीं कराई गई है। ब्राह्मण मोहल्ले निवासी पंडित जय भगवान शर्मा, पंडित देवकीनंदन, पंडित खेम चंद शर्मा, योगेंद्र, विजय कुमार, दीपक, विष्णु आदि ने बताया कि लगभग 2 वर्षों से उनके मोहल्ले की सड़क टूटी हुई है। जिसमें अक्सर ठोकर खाकर बुजुर्ग व बच्चे गिर जाते हैं। उन्होंने बताया कि कई बार दुपहिया वाहन चालक भी टूटी सड़क के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि वे कई बार नगरपालिका प्रशासन व जिला प्रशासन से भी सड़क की मरम्मत कराने की मांग कर चुके हैं। परंतु प्रशासन द्वारा उनकी समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया है। लोगों ने जिला प्रशासन से सड़कों की मरम्मत कराने की मांग की है। वहीं पुनहाना उपमंडल अधिकारी कुलबीर सिंह ढाका ने बताया कि लोगों की समस्या को देखते हुए जल्द ही सड़कों की मरम्मत कराई जाएगी।
Comments