डीएसपी के चार दिन के आश्वासन के बाद दुकानदारों ने खोली दुकानें होडल, डोरीलाल गोला हत्या के प्रयास के मामले में लिप्त आरोपियों की एक सप्ताह बाद भी गिरफ्तारी ना होने से नाराज कस्बा हसनपुर के द
कानदारों ने सोमवार को अपनी दुकानों को बंद कर पुलिस के खिलाफ रोष प्रकट किया है। दुकानदार व कस्बे के सैकडों महिला-पुरूष हसनपुर थाने का घेराव कर थाने के गेट के बाहर धरने पर बैठ गए। घटना की सूचना मिलते ही होडल डीएसपी भारी पुलिस बल लेकर मौके पर पहुंच गए। डीएसपी के चार दिन में आरोपियों को गिरफ्तार करने के आश्वासन के बाद ही कस्बे के लोगों ने बाजार खोला। डीएसपी ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए मामले को होडल सीआइए को सौंप दिया है। जानकारी के अनुसार 3 जनवरी देर रात कुछ लोगों ने हसनपुर निवासी मुकेश पर जानलेवा हमला किया था जिसमें मुकेश को गोलियां भी लगी थीं। मुकेश के परिजनों ने घायल मुकेश को अस्पताल में भर्ती कराया था। पुलिस ने मुकेश के भाई हरकेश की शिकायत पर दर्जन भर से ज्यादा आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया था। घटना को एक सप्ताह बीतने के बाद भी जब हसनपुर थाना पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की तो कस्बे के गुस्साए लोगों ने सोमवार को बाजार बंद कर पुलिस की ढुलमुल कार्यशैली के खिलाफ नाराजगी व्यक्त की। कस्बे के सैकडों महिला-पुरूष एकत्रित होकर थाने पर पहुंचे गए। गुस्साए लोगों ने हसनपुर थाने का घेराव कर पुलिस की खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कस्बे के लोग थाने के समक्ष धरने पर बैठ गए। कस्बे के लोगों का आरोप था कि पुलिस जानबूझ कर आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही है। पुलिस आरोपियों से मिली हुई है। मामले की सूचना मिलते ही होडल डीएसपी दिनेश यादव पुलिस बल लेकर मौके पर पहुंच गए। डीएसपी ने कस्बे के लोगों को आश्वासन दिया कि अब इस मामले पर हसनपुर थाने के बजाय होडल सीआइए पुलिस कार्य करेगी और अगले चार दिन के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। डीएसपी के आश्वासन के बाद ही कस्बे के लोगों का गुस्सा शांत हुआ और वह अपने घरों को लौट गए। इस मामले में कस्बा हसनपुर के सरपंच संदीप मंगला का कहना है कि डीएसपी के आश्वासन के बाद बाजार को खोल दिया गया है। उन्होंने कहा कि अगर जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो दोबारा से बाजार को बंद कर दिया जाएगा।
Comments