जिले में 17 जनवरी से चलाया जाएगा पोलियो अभियान:- उपायुक्त

Khoji NCR
2021-01-11 10:58:34

नूंह,आगामी 17 से 19 जनवरी तक राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के अवसर पर चलाए जाने वाले प्लस पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए सभी सम्बंधित विभाग अपनी-अपनी भूमिका सकारात्मक रूप से निभायेंगें। एक भी बच्चा

अगर छूट जाता है तो सुरक्षा चक्र टूट जाता है। इसलिए सभी इस अभियान को सफल बनाने में अपना पूर्ण सहयोग दें। यह आह्वान करते हुए उपायुक्त धीरेन्द्र खडग़टा ने बताया कि हाई रिस्क एरिया में ध्यान देने की जरूरत है। शहरी क्षेत्र में प्रवासी मजदूरों के परिवार आते-जाते रहते हैं। कोरोना को देखते हुए इसकी गम्भीरता और ज्यादा बढ़ गई है इसलिए इसमें कोई भी कौताही ना बरते। भ_े, झुग्गी-झोपडिय़ों और निर्माणाधीन स्थलों के एरिया में मजूदरों का पूरा डाटा लेकर दवाई पिलवाई जाए। उन्होंने बताया कि सभी औद्योगिक संगठनों के साथ भी तालमेल स्थापित कर उन्हें सूचना दे दें कि उनके यहां संस्थान के अन्दर जितने भी प्रवासी श्रमिक रह रहे हैं। उनके बच्चों को पोलियो उन्मूलन अभियान के दौरान दवाई पिलवाना सुनिश्चित करें वे इसे व्यक्तिगत जिम्मेदारी समझें। सीएमओ डा. सुरेन्द्र यादव ने भी आमजन से भी अपील की कि अगर किसी बच्चे के अन्दर विगत समय से शरीर के किसी भी अंग में सूनापन या कमजोरी महसूस हो तो स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से चैक करवा लें और सैम्पिलिंग भी करवा लें। उन्होंने लोगों से अपील की कि बच्चों के टीकाकरण में कोई भी लापरवाही ना बरते। समय दर समय टीकाकरण जरूर करवाएं।

Comments


Upcoming News