स्कूल के विद्यार्थी परिषद में ध्रुव हेडब्वॉय व अदिति बनीं हेडगर्ल

Khoji NCR
2020-11-21 06:19:17

यमुनानगर : मुकंद लाल पब्लिक स्कूल सरोजनी कालोनी में विद्यार्थी परिषद का शपथ ग्रहण एवं अलंकरण समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्कूल प्रबंधक डा. रमेश कुमार उपस्थित रहे। प्रधान

चार्या शशि बाटला ने बताया कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए विद्यालय में सदन व्यवस्था है। जिसके अंतर्गत सत्य सदन, शक्ति सदन, शांति सदन तथा श्रद्धा सदन गतिविधियों का संचालन करते हैं। विद्यालय के सभी छात्र किसी ना किसी सदन के सदस्य हैं और विद्यार्थी परिषद उन सबकी प्रतिनिधि सभा है। जिसका सदस्य बनने हेतु प्रत्येक सदन के सदस्य आवेदन करते हैं। समारोह में विद्यार्थी परिषद के सदस्यों को शपथ दिलाई गई। विद्यार्थी परिषद का गठन में हेडब्वाय ध्रुव व हेडगर्ल अदिति को चुना गया। सत्य सदन में दिव्यांश अग्रवाल तथा सिमरन को कप्तान, हर्षित तथा खुशी को उपकप्तान, जुबिन बख्शी, गुरजोत को प्रीफेक्ट चुना गया। शक्ति सदन में प्रियांशु तथा जिजीविषा को कप्तान, दक्ष व प्राची को उपकप्तान, हरनीत व धनिष्का को प्रीफेक्ट, शांति सदन में आदित्य प्रताप ठाकुर व तबीना को कप्तान, प्रियांशु व जिगीषा को उपकप्तान तथा चिराग लांबा व अमीक्षा को प्रीफेक्ट, श्रद्धा सदन में अर्पित शर्मा व हरमन को कप्तान, वरेनियम व वैष्णवी को उपकप्तान, अमान व खुशी धीमान को प्रीफेक्ट बनाया गया। स्कूल की गतिविधियों के संचालन हेतु भी पदाधिकारियों का चयन किया गया। जिनमें एकेडमिक कप्तान गुरबाज सिंह व चेतना, वाइस कैप्टन गौरव व आंचल चुनी गई। डा. रमेश कुमार ने कहा कि इस प्रकार के उत्साह, कर्तव्य भाव और जागरूकता ही विद्यार्थी जीवन के वे आधारभूत सोपान है जो उनके भावी जीवन को भी सफल एवं सुंदर बनाते हैं। विज्ञान विभागाध्यक्ष ममता वर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।

Comments


  • EvqhkyeGURbtxTo

    qHFfkvtQJ

Upcoming News