एयर इंडिया की लंदन से दिल्ली आई फ्लाइट में मिले चार कोरोना पॉजिटिव यात्री

Khoji NCR
2021-01-11 09:48:21

नई दिल्ली, । एयर इंडिया(Air India) की लंदन-दिल्ली फ्लाइट में यात्रा कर रहे चार यात्री कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जेनेस्ट्रिंग्स डायग्नोस्टिक सेंटर(Genestrings Diagnostic Centre) के एक शीर्ष अधिकारी ने सोमवार को कहा

कि एयर इंडिया की लंदन-दिल्ली फ्लाइट में यात्रा कर रहे चार यात्री कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं। COVID-19 के लिए आने वाले यात्रियों का परीक्षण करने के लिए जेनस्ट्रेस दिल्ली हवाई अड्डे पर एक लैब चलाता है। ब्रिटेन में कोरोना के नए स्ट्रेन(वैरियंट) के सामने आने के बाद भारत ने 23 दिसंबर से 7 जनवरी तक यूके और भारत को जोड़ने वाली सभी उड़ानों को निलंबित करने का फैसला लिया था। सभी विमानों पर 8 जनवरी से प्रतिबंध हटा लिए गए थे। जेनेस्ट्रिंग्स डायग्नोस्टिक सेंटर की संस्थापक गौरी अग्रवाल ने कहा कि एयर इंडिया की AI162 फ्लाइट रविवार रात 10.30 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरी। विमान से आने वाले सभी लोगों के परीक्षण तीन घंटे के भीतर पूरे हुए और यात्रियों को 7.5 घंटे के भीतर जाने दिया गया। इनमें कोरोना पॉजिटिव यात्री भी शामिल थे। उन्होंने बताया कि एयर इंडिया की AI162 लंदन-दिल्ली फ्लाइट में कुल 186 यात्री थे। उनमें से चार कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। ब्रिटिश एयरवेज की उड़ान में मिले सभी यात्री कोरोना नेगेटिव कोरोना के नए स्ट्रेन के मामलों के कारण ब्रिटेन और भारत के बीच दोबारा से शुरू की गई उड़ानों के तीसरे दिन ब्रिटिश एयरवेज की उड़ान रविवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे(आइजीआइ एयरपोर्ट) पर पहुंची। इस विमान में सवार सभी यात्री नेगेटिव पाए गए। इस विमान में कुल 225 लोग सवार थे।

Comments


Upcoming News