धरातल से जुड़े नेताओं को पार्टी में शामिल करने की प्रक्रिया युद्ध स्तर पर शुरू : मित्तल

Khoji NCR
2021-01-10 10:24:22

नगर पार्षद, ब्लॉक समिति व जिला परिषद चुनाव पार्टी निशान पर लड़ेगी आप कुरुक्षेत्र, (सुदेश गोयल) : आम आदमी पार्टी ने हरियाणा में आगामी जिला परिषद, ब्लाक समिति, नगर पार्षद और नगर परिषद चेयरमैन चुना

पार्टी निशान पर लड़ने का फैसला किया है। इसके मद्देनजर पार्टी द्वारा अब प्रदेश भर में उपरोक्त सभी पदों पर संभावित विजयी उम्मीदवारों का चयन करने के लिए कमेटी भी गठित की गई है। इतना ही नहीं, अन्य पार्टियों के प्रभावशाली व धरातल से जुड़े नेताओं को पार्टी संगठन में शामिल करने की प्रक्रिया भी युद्ध स्तर पर शुरू की गई है, ताकि आगामी चुनावों में ज्यादा से ज्यादा सीटों पर पार्टी पदाधिकारी विजय पताका फहरा सके। यह दावा पार्टी के जिला कुरुक्षेत्र अध्यक्ष सुरेंद्र मित्तल ने पार्टी पदाधिकारियों की बैठक के बाद किया। पत्रकारों से बातचीत करते हुए जिला अध्यक्ष ने बताया कि पार्टी द्वारा जिला व विधानसभा स्तर पर गठित सर्च कमेटी नगर, ब्लॉक और जिला स्तर पर शिक्षित व काबिल उम्मीदवारों को ढूंढने का काम करेगी। उन्होने बताया कि पार्टी आम आदमी के मुद्दों और उनकी बुनियादी सुविधाओं को लेकर चुनाव लड़ेगी। हरियाणा के इतिहास में यह पहली बार होगा कि कोई पार्टी अपने निशान पर नगर पार्षद, ब्लॉक समिति और जिला परिषद के चुनाव लड़ेगी। सुरेंद्र मित्तल ने खुलासा करते हुए बताया कि नगर परिषद थानेसर के कई वार्डों में फर्जी वोट बनाए गए हैं। यहां तक कि कुछ मतदाताओं के वोट दो-दो वार्डों में हैं, जिसकी ओर चुनाव कमिश्नर को ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि कुछ वार्डों में रंजिशवश वोट काटे गए हैं, ताकि अपने चहेते पार्षदों को लाभ पहुंचाया जा सके। जिलाध्यक्ष ने बताया कि पार्टी का शिष्टमंडल शीघ्र ही जिला चुनाव आयोग से मुलाकात करेगा और नए चुनाव से पहले मतदाता सूची दुरुस्त करने की गुहार लगाएगा। पार्टी उत्तर जोन के युवा प्रधान गौरव बक्शी ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा हमेशा किसान और मजदूर विरोधी रही है, इसलिए जनता में इन पार्टियों के प्रति रोष है। जनता जजपा द्वारा किए गए विश्वासघात से आहत है और इन सभी पार्टियों को दरकिनार करने को तैयार है। पार्टी प्रवक्ता सतीश बिंदल ने बताया कि आज किसान तीन काले कानूनों को निरस्त कराने की जो ऐतिहासिक लड़ाई लड़ रहे हैं, वह आने वाली पीढ़ी का भविष्य तय करेगी। यह लड़ाई केवल किसान की नही, बल्कि सम्पूर्ण मजदूर व कमेरे वर्ग के हक़ की लड़ाई है। पूरा भारत इसके लिए किसानों का ऋणी रहेगा। इस मौके पर पार्टी उत्तर जोन के युवा प्रधान गौरव बक्शी, प्रवक्ता सतीश बिंदल व अशोक गर्ग, कोषाध्यक्ष प्रमोद मित्तल, हल्का प्रधान विपिन धीमान, नरेश दहिया, अश्वनी मित्तल आदि मौजूद थे।

Comments


Upcoming News