उजीना के सूबेदार अनिल सिंह का हुआ देहांत।

Khoji NCR
2021-01-10 10:23:49

सोनू वर्मा नूह। सोहना के विधायक कंवर संजय सिंह ने कहा कि सूबेदार अनिल सिंह के अचानक हुए देहांत पर परिवार सहित पूरे क्षेत्र को धक्का लगा है। सूबेदार अनिल सिंह का अचानक चले जाना भी शहादत से कम

ही है।वो पिछले 2 वर्ष से लाल गढ़ जट्टा गंगा नगर के पास तैनात थे।इससे पूर्व वो हिसार यूनिट में तैनात थे। बीते वीरवार को अचानक देर रात यूनिट में सूबेदार अनिल सिंह की हृदय गति रुक जाने के कारण मौत की सूचना परिजनों को मिली।देहांत की खबर मिलते ही परिवार पर पहाड़ सा टूट पड़ा।सूबेदार अनिल सिंह के दो पुत्र हैं।दोनों ही देश सेवा के लिए प्रेरित हैं।इनके पिता स्व सुबेदार गिर्राज सिंह सहित पूरा परिवार देश के प्रति समर्पित हैं।इनके भाई नायब सूबेदार सुनील सिंह ,चाचा रिटायर्ड सूबेदार सूरज पाल सिंह,चाचा नायब सूबेदार भीम सिंह,चाचा सूबेदार भूप सिंह देश की सुरक्षा की खातिर फौज में सेवारत हैं और कुछ परिवार के सदस्य सेवा निवृत्त भी हो चुके हैं।उन्होंने यह भी बताया कि उजीना गांव से लगभग 60 से 70 प्रतिशत युवा आज भी देश सेवा को लेकर सेना में कार्यरत हैं वहीं सैकड़ों फौजी जिनमे नायब सूबेदार से लेकर कैप्टन रेंक के अधिकारी तक सेना में रह चुके हैं।सूबेदार अनिल सिंह के देहांत पर नूह से तहसील दार अख्तर हुसैन,व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने श्रधांजलि दी।वहीं सैन्य टुकड़ी के अलावा पुलिस की टुकड़ी ने शस्त्र झुकाकर स्व सूबेदार अनिल सिंह को सलामी दी।इस मौके पर सरजीत सिंह,ऋषि मेम्बर पंचायत,पोप सिंह,सरपंच कैप्टन चेतराम,अरुण सिंह,राजीव सिंह,सहित गांव उजीना सहित मेवात के आस पास से आये हजारों लोगों ने उनकी अंत्येष्टि मे

Comments


Upcoming News