विजय बंसल ने मोरनी के लिए बेहतरीन व सुचारू बस सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए ट्रांसपॉर्ट कमिश्नर को भेजा ज्ञापन।

Khoji NCR
2021-01-09 11:33:08

कहा, पुराने रूट्स पर बड़ी बसे चलाए सरकार, कोविड नियमो की उड़ रही धज्जियां। सुभाष कोहली। कालका। हरियाणा प्रदेश के एकमात्र पहाड़ी क्षेत्र मोरनी के लिए बस सुविधाओं की खस्ता हालत पर शिवालिक विकास म

ंच के अध्यक्ष व राज्य सरकार में चेयरमेन रह चुके विजय बंसल एडवोकेट ने संज्ञान लेते हुए हरियाणा राज्य परिवहन के आयुक्त एसएस फुलिया को ज्ञापन भेजकर समस्या से अवगत करवाया है। विजय बंसल ने बताया कि स्थानीय लोगों ने गत दिनों पूर्व भी स्थानीय जीएम को समस्या के बारे बताया था और अब समाधान न होने पर आयुक्त को अवगत करवाया गया है। जिससे उन्हें उम्मीद है कि जनहित में मोरनी के लिए बेहतरीन व सुचारू बस सुविधा उपलब्ध होगी और पुराने रूट्स पर पुनः बस सुविधा बड़ी बसों के साथ उपलब्ध होगी। विजय बंसल ने कहा कि मोरनी, पूरे हरियाणा का एकमात्र पहाड़ी क्षेत्र है जोकि पिछड़ा क्षेत्र है व यहां के निवासियों को शिक्षा से लेकर रोजमर्रा के कार्यो के लिए पंचकूला या चंडीगढ़ आना पड़ता है। विजय बंसल का कहना है कि कोरोना काल से पूर्व बसों की समय सारणी लोगों को बेहतरीन सुविधा प्रदान कर रही थी। परन्तु कोरोना के समय राज्य परिवहन को बन्द करने के बाद अब जब समय सारणी खोली गई तो बस रूट्स की संख्या कम कर दी गई है। साथ ही रोजाना बसों की हालत खस्ता होने से आमजनमानस को समस्याओं का सामना करना पड़ता है, ऐसे में अच्छी हालातों की बसें होना जरूरी है। विजय बंसल ने बताया कि काफी समय से स्थानीय लोग राज्य परिवहन की बसों की समस्या के समाधान के लिए आवाज उठा रहे हैं। कम बस रूट्स होने के कारण बसें ओवरलोड होती है, जिससे कोविड संक्रमण फैलने का खतरा तो है वही सोशल डिस्टनसिंग व अन्य नियमों का भी पालन नही होता, जबकि पहाड़ी सड़क होने के कारण सवारियों की जान को भी खतरा है। पंचकूला से मोरनी व मोरनी से पंचकूला के लिए कोविड से बचाव सुनिश्चित करने के लिए मिनी बसों की जगह बड़ी बसे सुचारू व बेहतरीन रूप से जनहित में उपलब्ध करवाई जानी जरूरी है।

Comments


Upcoming News