सौ रुपए बिकने वाला मुर्गा हुआ डेढ़ सौ रुपए किलो।

Khoji NCR
2021-01-09 11:24:18

चिराग गोयल फिरोजपुर झिरका। मुर्गा फार्म हाउस में 100 रुपये मैं बिकने वाला मुर्गा डेढ़ सौ रुपए किलो हो गया है।जबकि जिला प्रशासन ने वैश्विक बीमारी वर्ल्ड फ्लू को लेकर जबरदस्त एक्शन मैं है, आपको

ता दें इंसान में यह बीमारी मुर्गियों या संक्रमित पक्षी के बेहद निकट रहने से फैलती है. इंसानों में बर्ड फ्लू का वायरस आंख, नाक और मुंह के जरिए प्रवेश करता है. इस वजह से जिसका बचाव यही है कि संक्रमित पक्षियों खासकर मरे पक्षियों से दूर रहें. संक्रमण वाले एरिया में कोशिश करें कि ना जाएं और अंडे खाने से बचा जाए। वही होटल मालिक अख्तर हुसैन, इसाद मोहम्मद,नूरुद्दीन,जकरिया ने बताया कि आज फार्म हाउस पर गाड़ी नहीं उतरी है इसलिए आज ब्लैक में मुर्गा खरीदना पड़ रहा है वहीं लोगों का कहना यह भी है राजस्थान बॉर्डर पर मुर्गी बेचने वालों ने अपने सारे मुर्गे खेतों में छोड़ दिये हैं। क्या कहते हैं?पशुपालन विभाग के उप निर्देशक डॉ नरेंद्र। पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डॉ नरेंद्र का यह कहना है कि मेवात क्षेत्र के लोगों को इस बीमारी को लेकर किसी प्रकार घबराने की कोई जरूरत नहीं हमने सभी फार्मो पर जाकर टेस्टिंग की है अभी तक ऐसा कोई केस हमारे पास नहीं आया है फिर भी चिकन खाने वाले लोगों से यह कहना चाहेंगे कि वह चिकन का कच्चा सेवन ना करें तथा आधा पका कर भी ना खाएं पूरा पका कर खाएं।

Comments


Upcoming News