फिरोजपुर झिरका। सोशल मीडिया पर धूम मचाने वाले कुछ कलाकार जो कि शॉर्ट वीडियो बनाकर अपने मेवाती कल्चर को प्रदर्शित कर रहे हैं और वाहवाही लूट रहे हैं। तरह-तरह की सामाजिक शॉर्ट वीडियो बनाकर लोगो
ं को संदेश दे रहे हैं, वही विक्की अक्की टीम ने रावली गांव के पास शूटिंग कर वीडियो को तैयार किया है जिसमें यह दर्शाया गया है कि लोग गांव के सरपंच इलेक्शन आते समय कितना जमीर गिरा देते हैं और अपनी कीमती वोटों को पैसे कि तराजू में तोलते हैं, चुनाव में खड़े होने वाले उम्मीदवारों से वोटर ठंडा,अंडा,फल-फ्रूट व घर का राशन,नगद केश लेने की गुजारिश करते हैं और गांव की विकास की जरा सी भी बात नहीं करते हैं। इलेक्शन में खड़े होने वाले उम्मीदवार जब जीत जाता है तो गांव का सारा पैसा सूखा खा जाता है और एक पैसा गांव के लिए नहीं लगाता अगर गांव के लोग विकास के नाम पर वोट मांगे तो गांव का विकास होना कुछ संभव हो जाता है जैसे कि पानी की समस्या बिजली,सड़क,लाइटें,गली की सफाई व मरम्मत चुनावी मुद्दें है, परंतु इंसान को अपने मुद्दों से नही भटकना चाहिए अपनी वोट राष्ट्रहितों मैं देनी चाहिये। इस मौके पर प्रदीप, यशपाल,वसीम,जतिन,सारिक व समस्त कलाकारों ने अपनी अपनी भूमिका निभाते नजर आए।
Comments