पुलिस ने हजारों की नगदी सहित 8 जुआरियों को किया गिरफ्तार

Khoji NCR
2021-01-09 11:15:57

हथीन / माथुर : जुआ वा सट्टा खाईवाली करने वाले आरोपियोंं की धरपकड अभियान में पलवल पुलिस ने दीपक गहलावत के सख्त निर्देशों की पालना करते हुये बस अडडा चौकी पलवल ने 8 आरोपियों को 18 हजार रूपये की नगदी

हित गिरफ्तार किया है। यह जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता हैडकांस्टेबल संजय ने बताया कि उप निरीक्षक रमेश चनद प्रभारी बस अडडा पलवल को मुखबर खास से सूचना प्राप्त हुर्ह कि कुछ असामाजिक तत्व इफको खाद गोदाम के साथ लगे दशहरा ग्राउंड में बैठकर सरेआम ताश द्वारा रकम दाव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। जिस सूचना पर हैडकांस्टेबल त्रिलोक के नेतृत्व में टीम गठित करके मौका पर दबिश देकर वहां जुआ खेल रहे 8 जुआरियों को धर दबोचा। जिनके कब्जे से जुए में लगाई गई 18 हजार रुपए की नगदी मिली। जो बरामद राशि व104 ताश पत्तों वा अन्य सामान को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की गई है। आरोपियों की पहचान सुरेन्द्र पुत्र हंसराज निवासी गांव अलावलपुर , चन्द्र सैनी पुत्र रामकरण निवासी पैठ मौहल्ला पलवल , रवि पुत्र जगदीश निवासी नंगला लक्खी सिंह पलवल , मुकेश पुत्र रनजीत निवासी नंगला लक्खी सिंह पलवल , हंसा पुत्र चेती निवासी माता वाला मौहल्ला पलवल, साबिर पुत्र गफूरा निवासी भाटिया कालोनी पलवल , नेत्रपाल पुत्र किशन सिंह निवासी गांव गौंछी थाना सैक्टर 58 फरीदाबाद तथा सुभाष पुत्र रघुवर निवासी नया गांव थाना कैम्प पलवल के रूप में हुई।ज्ञात रहे उप निरीक्षक रमेश चन्द को हाल ही प्रभारी चौकी बस अडडा पलवल लगाया गया है। जिनके कमान संभालते ही बस अडडा चौकी द्वारा किये गये एक्शन से असामाजिक तत्व/जुआरियों में भगदड मच गई है। पुलिस प्रवक्ता संजय ने बतलाया कि पुलिस अधीक्षक दीपक गहलावत ने जनता से अपील की है कि नशा तस्करों वा अवैध शराब तस्करों तथा सट्टा खाई वाली करते वा जुआ खेलने वाले आरोपियों के बारे कोई सूचना मिलती है तो पुलिस को तुरंत सूचित करेंं ताकि आमजन के सहयोग से ऐसे अपराधों को जिला से जड से खत्म किया जा सके।

Comments


Upcoming News