लद्दाख: भारतीय सीमा में घुसा चीनी सैनिक गिरफ्तार, बना रहा रास्‍ता भटकने का बहाना

Khoji NCR
2021-01-09 10:16:12

बीजिंग । भारत चीन के बीच जारी तनाव के बीच शुक्रवार की सुबह लद्दाख में वास्‍तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के करीब एक चीनी सैनिक पकड़ा गया। भारतीय सीमा के भीतर पैंगोंग त्‍सो झील के दक्षिण में पीपुल्‍स

लिबरेशन आर्मी का सैनिक घूम रहा था जिसे वहां तैनात भारतीय सैनिकों ने पकड़ लिया। मामले पर दोनों पक्षों के बीच बातचीत जारी है। भारत की सीमा में पकड़े गए चीनी सैनिक से पूछताछ जारी है। उसने बताया कि वह अपना रास्ता भटक कर आ गया था। प्रेट्र के अनुसार, गिरफ्तार सैनिक के साथ स्थापित मानदंडों के तहत व्‍यवहार किया जा रहा है। सेना मामले की जांच कर रही है। यदि जांच में चीनी सैनिक के रास्‍ता भटकने वाली बात सच साबित हो जाती है तो औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उसे वापस चीन भेज दिया जाएगा। हाल में ही चीन का एक खुराफात सामने आया है जिसमें पता चला है कि चीनी सेना पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) स्पैनगुर सो में नई सड़क का निर्माण कर रही है। पिछले साल से चीन और भारत के बीच विवाद जारी है। गलवन घाटी में हुए हिंसक झड़प के बाद यह विवाद और गहरा हो गया। इस झड़प में दोनों पक्षों की सेना को नुकसान हुआ। गत वर्ष सितंबर में भारत ने चीनी घुसपैठ को नाकाम किया और सीमा के पास नई ऊंचाइयां हासिल की। हालांकि चीनी मीडिया आउटलेट से भारत को डराने वाले धमकी भरे संदेश दिए गए। सीमा के करीब पैगोंग झील के चारों तरफ घेराबंदी कर भारतीय इलाके को हथियाने की कोशिश में जुटे चीन की हर दिन कोई न कोई खुराफात सामने आती रही है। यही नहीं चीन ने पैंगोंग के आसपास सैनिक बंकर और रडार स्‍टेशन भी बना लिए हैं और ऑप्टिकल फाइबर बिछा रहा है। सर्दियों में दोनों देशों की सेनाएंं पैंगोंग के इलाके से हट जाती थी लेकिन इस बार चीनी सेना भारतीय इलाके पर कब्‍जा करना चाहती है और पीछे नहीं हट रही है।

Comments


Upcoming News