ग्राम सचिव की परीक्षा को शांतिपूर्ण व नकल रहित सम्पन्न करवाने के लिए सभी तैयारियों पूरी, एडीसी को लगाया ओवर आल इंचार्ज, ग्राम सचिव की परीक्षाओं को लेकर धारा 144, एसडीएम व डीआरओ को नियुक्त किया न
डल अधिकारी, परीक्षाओं को लेकर नियुक्त किए 17 डयूटी मैजिस्ट्रेट, 4 अधिकारियों को रखा रिजर्व, करीब 11 हजार परीक्षार्थी देंगे ग्राम सचिव की परीक्षा कुरुक्षेत्र, 8 जनवरी(सुदेश गोयल): जिलाधीश एवं उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ ने कहा कि हरियाणा कर्मचारी द्वारा विकास एवं पंचायत विभाग की ग्राम सचिव की परीक्षा का आयोजन 9 व 10 जनवरी 2021 को कुरुक्षेत्र जिले के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों में किया जाएगा। यह परीक्षा 9 व 10 जनवरी 2021 को सुबह 10 बजकर 30 मिनट से 12 बजे तक व सायं के सत्र में 3 बजे से लेकर 4 बजकर 30 मिनट तक आयोजित की जाएंगी। इस परीक्षा के लिए बनाए गए परीक्षा केन्द्रों पर सुरक्षा व्यवस्था का सख्त पहरा होगा। इतना ही नहीं इन परीक्षाओं को सुचारु रुप से चलाने के लिए परीक्षा केन्द्रों की 200 मीटर की परीधि में धारा 144 लगाने के आदेश जारी किए है। इस दौरान शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर भी पूर्णत: पाबंदी रहेगी। उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ ने शुक्रवार को देर सायं लघु सचिवालय के सभागार में परीक्षा केन्द्र अधीक्षकों, डयूटी मैजिस्ट्रेट व आयोग से आए अधिकारियों, कर्मचारियों की एक संयुक्त बैठक को सम्बोधित कर रही थी। इससे पहले उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ ने ग्राम सचिव परीक्षा के लिए बनाए गए ओवर आल इंचार्ज एडीसी महावीर सिंह, नोडल अधिकारी एसडीएम अखिल पिलानी व डीआरओ डा. चांदी राम चौधरी से ग्राम सचिव की परीक्षाओं को लेकर की गई तैयारियों के बारे में फीडबैक रिपोर्ट ली और परीक्षा को नकल रहित और शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि ग्राम सचिव परीक्षा के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। सुरक्षा व्यवस्था के लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस कर्मियों की डयूटी लगाई गई है, ट्रेफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए पुलिस प्रशासन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए है। उन्होंने कहा है कि इस परीक्षा के लिए पिहोवा, शाहबाद और कुरुक्षेत्र में कुल 64 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है और दो दिनों में करीब 11 हजार परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इस परीक्षा के दौरान कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखने तथा परीक्षाओं का सुचारु रुप से संचालन करवाने के लिए सभी परीक्षा केन्द्रों के आसपास 200 मीटर की परीधि में धारा 144 लगाई गई है। यह आदेश 9 व 10 जनवरी 2021 को सांय 4 बजकर 30 मिनट तक जारी रहेंगे। इस समयावधि के दौरान किसी भी व्यक्ति को परीक्षा केन्द्र की 200 मीटर की परीधि में किसी भी प्रकार का हथियार, मोबाईल फोन, वाई-फाई यंत्र ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इतना ही नहीं परीक्षा केन्द्रों के आसपास फोटो स्टेट की मशीने भी बंद रखी जाएंगी। उन्होंने कहा कि परीक्षा के दौरान शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर भी पूर्णत: पाबंदी रहेगी ताकि ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु रुप से चलाया जा सके। इन आदेशों की अवहेलना करने पर आईपीसी की धारा 188 के तहत कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी। इन परीक्षाओं को सुचारु रुप से सम्पन्न करवाने के लिए शाहबाद के परीक्षा केन्द्रों के लिए एमडी शुगर मिल शाहबाद, पिहोवा के परीक्षा केन्द्रों के लिए एसडीएम पिहोवा और थानेसर के परीक्षा केन्दों के लिए डीआरओ कुरुक्षेत्र को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इस मौके पर एडीसी महावीर सिंह, एसडीएम अखिल पिलानी, एसडीएम सोनू राम, एमडी शुगर मिल विरेन्द्र सिंह, नगराधीश एवं सीईओ केडीबी अनुभव मेहता, डीईओ अरुण आश्री सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
Comments