फर्जी फेसबुक आईडी बना ड्रम बेचने का विज्ञापन डाल लोगों के साथ ठगी करने वाले ठग को साइबर पुलिस ने धरा

Khoji NCR
2024-10-25 10:42:50

हथीन/माथुर : फर्जी फेसबुक आईडी बना ड्रम बेचने का विज्ञापन डाल लोगों के साथ ठगी करने वाले गिरोह के सदस्य को साइबर क्राइम थाना पुलिस ने काबू किया है। साइबर क्राइम थाना पुलिस ने आरोपी से एक मोबाइ

ल फोन बरामद किया हैं, जिनसे संदिग्ध चैटिंग व ड्रम के विज्ञापन में मिले हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी को अदालत में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान आरोपी से ठगी मामलों की जानकारी जुटाई जाएगी। साइबर क्राइम थाना प्रभारी निरीक्षक नवीन कुमार के अनुसार मामले में हेड कांस्टेबल नरेश कुमार अपनी टीम के साथ जयंती मोड हथीन के समीप गश्त कर रहा था। तभी उन्हें सूचना मिली कि गांव रुपडाका निवासी आमिर खान फर्जी सिम का इस्तेमाल कर प्लास्टिक के ड्रम व पॉलीथिन बेचने के नाम पर लोगों के साथ ठगी करते हैं। आमिर फिलहाल खेतों में बैठकर साइबर ठगी कर रहा है। उन्होंने तुरंत मौके पर छापेमारी की और खेत में मोबाइल पर बातचीत कर रहे युवक को काबू किया। युवक ने अपना नाम आमिर बताया। आमिर से पास से मिले मोबाइल फोन में अतुल शर्मा व आनंद शर्मा के नाम से फेसबुक पर फर्जी खाता बनाया हुआ था। इन खातों के जरिये ड्रम व पॉलीथिन बेचने के विज्ञापन डाले हुए थे तथा व्हाट्सअप पर संदिग्ध चैट भी मिली। मोबाइल फोन से बरामद सिम असम निवासी भजन मुंडा के नाम पंजीकृत मिली। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। प्रभारी थाना ने बताया कि आगामी जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर अमित कुमार ने आरोपी को अदालत में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान आरोपी द्वारा की गई वारदातों की जानकारी जुटाई जाएगी। इस नेटवर्क से जुड़े किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।

Comments


Upcoming News