याह्रा सिनवार की मौत के बाद कमजोर हुआ हमास! इजरायल के सामने रखी ये डील; नेतन्याहू ने दिया जवाब

Khoji NCR
2024-10-25 09:49:56

एएफपी, यरुशलम। इजायरल और हमास के बीच बीते लंबे समय से युद्ध जारी है। इस युद्ध के दौरान अब तक कई लोगों की मौत हो चुकी है। इजरायल के साथ लंबे समय से चल रहे युद्ध में हमास का सबसे बड़ा नेता याह्रा सि

नवार बीते दिनों इजरायली हमले में मारा गया। उसके तमाम बड़े नेता अब मारे जा चुके हैं। ऐसे में इजरायल डिफेंस फोर्स के लगातार एक्‍शन के बाद अब हमास में त्राहिमाम मच गया है। यही वजह है कि हमास के लड़ाके इजरायल से समझौता करना चाहते हैं। हमास ने इजरायल के सामने रखी डील अब हमास की तरफ से इजरायल के सामने समझौते के लिए एक डील रखी गई है। इस डील के तहत हमास के कब्‍जे में मौजूद सभी इजरायली नागरिकों को मुक्‍त कर दिया जाएगा। बदले में हमास युद्धविराम के साथ-साथ इजरायल के कब्‍जे में मौजूद हमास के लोगों को छुड़ाना चाहता है।

Comments


Upcoming News