ट्रंप के समर्थन में मस्क ने पानी की तरह बहाया पैसा, दूसरे सबसे बड़े दानदाता बने; मगर हो सकती है 5 साल की जेल

Khoji NCR
2024-10-25 09:48:54

नई दिल्ली। अरबपति एलन मस्क अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप का खुलकर समर्थन कर रहे हैं। वे लगातार ट्रंप के समर्थन में रैलियां भी कर रहे हैं। यही वजह है कि चुनाव से पहले ट्रंप को वित

तीय मदद पहुंचाने वाले मस्क दूसरे सबसे बड़े व्यक्ति बन चुके हैं। वे अभी तक करीब 120 मिलियन डॉलर यानी 10,08,82,38,456 रुपये का दान कर चुके हैं। हालांकि मस्क ने यह दान ट्रंप को नहीं दिया है। ट्रंप के चुनाव में मदद करने वाली संस्था सुपर पीएसी को दिया है। बता दें कि फोर्ब्स ने गुरुवार शाम तक मस्क की कुल संपत्ति $269.8 बिलियन आंकी है। मौजूदा समय में वे दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं। जांच हुई शुरू मस्क ने एक से 16 अक्टूबर तक अमेरिका पीएसी को 43.6 मिलियन डॉलर का दान दिया। इसके अलावा हाल ही में मस्क ने रोजाना एक लकी मतदाता को आठ करोड़ रुपये से अधिक देने का एलान किया। मगर वे इस माम

Comments


Upcoming News