नई दिल्ली। भारतीय टीम पुणे में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में बड़ा स्कोर नहीं कर सकी। न्यूजीलैंड के 259 रनों के जवाब में टीम इंडिया 156 रनों पर ही ढेर हो गई। भारत के दिग्गज बल्लेबाज की
वी टीम के गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सके। इसमें सबसे बड़ा रोल निभाया बाएं हाथ के स्पिनर मिचेल सैंटनर ने। सैंटनर ने ऐसा प्रदर्शन किया है जिसने उन्हें दिग्गजों की लिस्ट में खड़ा कर दिया है। सैंटनर ने वही किया है जो इस टेस्ट मैच के पहले दिन भारत के वॉशिंगटन सुंदर ने किया था। पहले दिन सुंदर ने सात विकेट लेकर न्यूजीलैंड की कमर तोड़ दी थी। वहीं दूसरे दिन सैंटनर ने भी सात विकेट लेकर टीम इंडिया को हालत खराब कर दी। दिग्गजों की लिस्ट में हुए शामिल सैंटनर ने 19.3 ओवरों में 53 रन देकर सात विकेट लिए। ये उनका टेस्ट करियर का बेस्ट परफॉर्मेंस है। इस परफॉर्मेंस के बाद सैंटनर अपने देश के उन चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल हो गए हैं भारत में एक पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं। इस लिस्ट में सैंटनर के अलावा इस मैच में उनके जोड़ीदार एजाज पटेल, जॉन ब्रेसवेल, डेनियल विटोरी हेडली होवार्थ के नाम शामिल हैं। एजाज पटेल के नाम भारत में बेस्ट बॉलिंग का रिकॉर्ड है। उन्होंने साल 2021 में मुंबई में भारत के खिलाफ एक पारी में सभी 10 विकेट लिए थे। इनका किया शिकार सैंटनर ने दिन की शुरुआत शुभमन गिल का विकेट लेने के साथ की। उन्होंने इसके बाद विराट कोहली को अपना शिकार बनाया। बेंगलुरु में शतक जमाने वाले सरफराज खान भी सैंटनर का शिकार बने। फिर उन्होंने रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, आकाश दीप और जसप्रीत बुमराह के विकेट निकाले। भारत में एक पारी में 5 विकेट हॉल लेने वाले न्यूजीलैंड के स्पिनर खिलाड़ी विकेट वेन्यू वर्ष एजाज पटेल 10 वानखेड़े 2021 मिचेल सेंटनर 7 पुणे 2024 जॉन ब्रेसवेल 6 वानखेड़े 1988 डेनियल विटोरी 6 कानपुर 1999 हेडली हावर्थ 5 नागपुर 1969 डैनियल विटोरी 5 हैदराबाद 2010
Comments