कालका वर्कशॉप ओबीसी ब्रांच के शाखा सचिव प्रदीप कुमार 34 साल 10 महीने सेवा करने पश्चात सेवानिवृत्त हुए, पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया

Khoji NCR
2024-10-25 09:30:47

खोजी/सुभाष कोहली कालका। कालका वर्कशॉप ओबीसी ब्रांच के शाखा सचिव प्रदीप कुमार उत्तर रेलवे से 34 साल 10 महीने सेवा करने पश्चात सेवानिवृत्त हुए। रेलवे में सेवा देने के साथ-साथ ओबीसी संगठन में सक्

िय भूमिका निभाते हुए उपाध्यक्ष से लेकर शाखा सचिव तक का सफर तय किया। उन्होंने ओबीसी संगठन में 22 वर्ष तक सेवा की। सेवानिवृत्ति समारोह में लखनऊ से आए मण्डल ऑडिटर राजीव कुमार, उपाध्यक्ष मनोज कुमार,अमृतसर से आए मण्डल कार्यकारी अध्यक्ष कुलदीप सिंह, अमृतसर वर्कशॉप से शाखा सचिव हरदेव सिंह,शाखा अध्यक्ष तनवीर सिंह का शाखा सचिव संजीव कुमार, शाखा अध्यक्ष शशांक व उनकी टीम के द्वारा सभी पदाधिकारियों ने गर्मजोशी से पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया। सेवानिवृत्ति समारोह में निर्माण प्रबंधक हरदेव सिंह के द्वारा सचिव प्रदीप कुमार की अच्छाई, कार्यप्रणाली की प्रशंसा की व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। ओबीसी कालका वर्कशॉप के सचिव संजीव कुमार व अध्यक्ष शशांक व समस्त टीम द्वारा सवर्प्रथम प्रदीप कुमार व परिवारजनों का कालका वर्कशॉप में पधारने पर स्वागत किया। सेवानिवृत्ति समारोह में शाखा सचिव संजीव, अध्यक्ष शशांक व उनकी टीम द्वारा उन्हें मोमेंटो देकर, हार मालाएं पहनाकर एवमं स्मार्ट वाशिंग मशीन देकर सम्मानित किया। अंत में सचिव संजीव कुमार के द्वारा इस कार्यक्रम में आए सभी ओबीसी पदाधिकारियों, अतिथियों, कर्मचारियों का धन्यवाद किया एवमं सभी को संजीव ने यह भी बताया कि मुझे 15 वर्ष हो गए ओबीसी संगठन से जुड़े हुए। बताया कि ओबीसी संगठन से जोड़ने वाले प्रदीप कुमार है और उन्होंने हमेशा बड़े भाई की तरह मेरा मार्गदर्शन किया एवमं सहयोग किया है। प्रदीप के निजी कार्यक्रम में डिवीजन सेक्रेटरी डी०पी०सिंह व उनकी टीम एवमं एडीएन शिमला ने पहुचकर उन्हें सेवानिवृत्ति की शुभकामनाएं, उपहार देकर सम्मानित किया।

Comments


Upcoming News