प्राईवेट स्कूल सोशल वेलफेयल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने डिप्टी सीएम को सौंपा ज्ञापन होडल, 8 जनवरी, डोरीलाल गोला प्राईवेट स्कूल सोशल वेलफेयल एसोसिएशन हरियाणा के दर्जनों पदाधिकारियों ने चं
ीगढ पहुंचकर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला से मुलाकात कर प्राइवेट स्कूलों से संबंधित समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा है। डिप्टी सीएम को ज्ञापन सौंपने के बाद शुक्रवार को हसनपुर चौक के निकट आईएस मेमोरियल विद्यालय में पत्रकारों से रूबरू होते हुए पदाधिकारियों ने बताया कि प्राइवेट स्कूलों की समस्याओं से संबंधित डिप्टी सीएम को सौंपे गए ज्ञापन में कहा कि 2009 में 134-ए के तय किए गए मासिक फीस के विवरण के नियमों को बदला जाए जो कि तीन सौ से चार सौ रुपये मासिक फीस कम ही नहीं बल्कि अन्यायपूर्ण है। इस मासिक फीस को संशोधित कर दो हजार से तीन हजार की जाए, 2009 से 2020 तक फीस अधिकांश विद्यालयों को प्राप्त नहीं हुई है उसे विद्यालयों को तत्काल प्रभाव से आवंटित की जाए। प्राइवेट विद्यालय में छात्रों को लाने व ले जाने के लिए प्रयोग की जाने वाली बसों का यात्रीकर पूर्णत: माफ किया जाए। विद्यालयों में प्रयुक्त होने वाली बसों का रजिस्ट्रेशन दस साल से बढाकर बीस साल किया जाए। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा प्रतिवर्ष लिया जाने वाला दो हजार रुपये समान्द्धता शुल्क समाप्त किया जाए। इसके अलावा बोर्ड द्वारा विद्यालयों से वसूला जाने वाल एससी व बीसी का वार्षिक परीक्षा शुल्क माफ किया जाए। ग्रामीण निजी विद्यालयों के परीक्षा केंद्र भी ग्रामीण सरकार विद्यालयों की भांति गांवों में ही रखें जाए। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि उनका ज्ञापन लेने के बाद डिप्टी सीएम ने जल्द उन समस्याओं से निजात दिलाने का आश्वासन दिया है। इस मौके पर अध्यापक हेतराम सौरोत, राजकुमार अग्रवाल, देवेंद्र सौरोत, सुधीर सौरोत, जितेंद्र गर्ग, ज्ञानचंद, दाउदयाल, मुकेश कुमार के अलावा अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
Comments