नशे को लेकर कॉलेज में किया जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

Khoji NCR
2024-10-22 10:04:38

हथीन/माथुर : युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार (नेहरू युवा केंद्र) की ओर से नशे की लत एवं मादक पदार्थों के सेवन पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन गोस्वामी सनातन धर्म कॉलेज के सभागार में

किया गया। सिविल अस्पताल से मनोचिकित्सक डॉ. मधु डागर व कॉलेज के प्राचार्य डॉ नरेश कुमार ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मनोचिकित्सक डॉ. मधु डागर ने कहा कि युवाओं को नशीली दवाओं के खतरों से अवगत कराना और उन्हें स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना चाहिए। उम्मीद है कि इस कार्यक्रम से युवाओं को नशीली दवाओं के खतरों के बारे में जानकारी मिलेगी और वे अपने जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाएंगे। एसडी कॉलेज के प्राचार्य नरेश कुमार ने कहा कि नशीली दवाओं की लत हमारे समाज के लिए एक बड़ा खतरा है। समाज में नशे को लेकर दो तरह के लोग होते हैं एक वह जो नशे की लत में पड़ चुके हैं और दूसरे वह जो नशे की लत में नहीं पड़े हैं ऐसे में जागरूक नागरिकों का कर्तव्य है कि वह नशे के आदी हो रहे लोगों को उस लत से छुड़वाए और जो लोग नशे से बचे हुए हैं उन्हें किसी भी तरह नशे की ओर जाने से रोके। तत्पश्चात डॉ प्रवीण कुमार वर्मा ने कहा यदि नशे की चैन बनना समाप्त हो जाएगी तो धीरे-धीरे नशा अपने आप खत्म हो जाएगा। नशा हमारे युवाओं के भविष्य को खतरे में डालता है और समाज को कमजोर बनाता है। हुक्का, बीड़ी, आदि नशे के यंत्र हैं असल में इनके माध्यम से हम अपने शरीर में धूम्रपान और नशीली चीजों को अंदर ले जा रहे हैं। आज यह समझना बहुत जरूरी है कि हम नशे की लत में ना फंसे और अपने जीवन को सार्थक ढंग से जिए। इस मौके पर पुष्पेंद्र ठाकुर ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं में नशे की आदत उनके लिए ही नहीं बल्कि यह उनके परिवार के लिए भी एक अभिशाप है। युवाओं को नशे की लत अथवा अन्य किसी भी प्रकार के मादक पदार्थों के सेवन से बचना चाहिए। नशे को कभी भी नहीं अपनाना चाहिए और अपने आप को व्यस्त रखते हुए अच्छे कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए अपने आप को खुश रखना चाहिए। कार्यक्रम के अंत में डॉ रूचि शर्मा ने नशे से दूर रहने के लिए सभी को शपथ भी दिलवाई और सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया और नशा मुक्ति अभियान की मुहीम को गांव-गांव तक पहुंचने के लिए अपील की। इस अवसर पर मुख्य रूप से अल्पना मित्तल, नरेश कुमार गोयल, संजय, सरिता झा, अन्तिका त्रिपाठी, निशा तेवतिया, टीना सहित विभिन्न सामाजिक सेवा समितियों के लोगों ने माय भारत युवा स्वयंसेवकों व बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया और नशीली दवाओं के खतरों के बारे में जानकारी प्राप्त की।

Comments


Upcoming News