रात्रि के समय नगर परिषद में लोग शराब मदिरा मिट का सेवन करके करते हैं मनोरंजन

Khoji NCR
2024-10-21 11:47:19

सोहना अशोक गर्ग नगर परिषद परिसर में रात्रि के समय ठेकेदार शराब मदिरा मांस आदि का प्रयोग करके करते हैं मनोरंजन ऐसा मामला सामने आया है जिसकी पूरी जानकारी नगर परिषद विभाग की चेयरपर्सन श्रीमती अ

ंजू देवी पूर्व पार्षद लेखराज ने संयुक्त रूप से बताया कि नगर परिषद विभाग में रात्रि के समय चौकीदार किस जिम्मेवारी सौंप गई है जो की रात्रि के समय कोई व्यक्ति परिषद कार्यालय में ना आ सके लेकिन चौकीदार की देखरेख में ही परिषद कार्यालय में जो ठेकेदार नगर परिषद में ठेकेदार का कार्य करते हैं वह रात्रि के समय शराब मार्क्स आदि का प्रयोग करके आनंद उठाते हैं क्योंकि नगर परिषद परिसर में बैठने के लिए जगह गर्मी के मौसम को देखते हुए एयर कंडीशन और कोई सामान लाने के लिए चौकीदार है परिषद परिसर के अलावा अन्य प्रकार की सुविधा उपलब्ध है इससे बढ़िया जगह और कहां मिलेगी नगर परिषद की चेयरपर्सन अंजू देवी पूर्व पार्षद लेखराज सिंह ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी कि नगर परिषद में ठेकेदार का कार्य करने वाले लाल त्यागी पंकज मंगल शुभम कुलदीप ठेकेदार आदि आनंदपूर्वक रात्रि के समय अपना समय व्यतीत करते हैं नगर परिषद विभाग द्वारा नगर परिषद विभाग द्वारा चौकीदार रात्रि के समय रखा हुआ है लेकिन ठेकेदार और चौकीदार की मिली भगत के कारण रात्रि को शराब तथा मीट का प्रयोग करके नगर परिषद विभाग को बदनाम किया जा रहा है जब आम नागरिकों को नगर परिषद विभाग में ऐसा कार्य करने को देखने के लिए मिला तो उनका कहना है कि नगर परिषद का ठेकेदार को ठेका देने की बजाय दिए गए सभी ठेकों को रद्द किया जाए तथा रात्रि के समय जो भी चौकीदार है उसको भी लंबित किया जाए यदि इनके खिलाफ विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की तो आने वाले समय में अन्य दूसरे लोग के हौसले बुलंद हो जाएंगे ऐसा पहली बार लोगों को सुनने के लिए मिल रहा है कि नगर परिषद परिसर में चौकीदार और अन्य लोगों की मिली भगत से नगर परिषद विभाग को बदनाम किया जा रहा है इतना ही नहीं जहां पर ठेकेदार शराब मीट का बैठकर मनोरंजन कर रहे थे इस हाल में इस्तेमाल की गई मीट की हड्डी भी मौके पर पाई गई अब यह देखना होगा कि नगर परिषद के चेयरपर्सन तथा कार्य करें अधिकारी इनके खिलाफ क्या कार्रवाई अमल में लाती है या खाना पूर्ति बनकर रह जाएंगे

Comments


Upcoming News