ट्रांसफार्मर चोर गिरोह ने चुराया लाखों का सामान

Khoji NCR
2024-10-20 11:23:38

ट्रांसफार्मर चोर गिरोह ने चुराया लाखों का सामान हथीन/माथुर : हथीन उपमंडल में ट्रांसफार्मर चोर गिरोह काफी समय सक्रिय है। जोकि अभी तक पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा है। ट्रांसफार्मर चोरी की घटनाएं

थमने की बजाय लगातार बढती ही जा रही हैं। इसी कडी में ट्रांसफार्मर व बिजली का अन्य सामान चोरी होने के कई मामले प्रकाश में आए हैं। जिनमें पहला मामला गांव मीठाका का है। मीठाका में वाटर सप्लाई बूस्टर का अज्ञात चोर ट्रांसफार्मर,तार एवं अन्य सामान चुराकर ले गए। इस संदर्भ में दक्षिणी हरियाणा बिजली वितरण निगम हथीन के एसडीओ ने संबंधित थाना बहीन में लिखित रूप में शिकायत कर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस को दी अपनी शिकायत में एसडीओ ने कहा है कि गांव मीठाका में वाटर सप्लाई बूस्टर का 25 केवीए का ट्रांसफार्मर व करीब सात स्पेन के तार तथा लोहे का सामान चोरी हो गया है। जिससे महकमे को लगभग 223000 रूपए का नुक़सान हो गया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच शुरू कर दी है। इसके अलावा दूसरा मामला भी बहीन थाना क्षेत्र के गांव आली ब्राह्मण का है। जहां पर अज्ञात चोर गोपाल के 25 केवीए ट्रांसफार्मर ट्यूबवेल के अंदर का सामान चोरी हो गया। जिससे निगम का लगभग 79700 रूपए का नुकसान हो गया है। और तीसरा मामला गांव बहीन का है जहां पर अज्ञात चोर महेंद्र का 25 केवीए ट्रांसफार्मर व अन्य सामान चुराकर ले गए और चौथा मामला भी बहीन गांव का ही है। जहां पर अज्ञात चोरों ने विजय के ट्रांसफार्मर (ट्यूबवेल) के अंदर का सामान चुरा लिया। जिससे निगम को 79700 रूपए का नुक़सान हो गया। इसके अलावा पांचवां मामला हथीन थाना अंतर्गत गांव अंधरौला के जंगल का है। जहां से अज्ञात चोर 63 केवीए ट्रांसफार्मर कुमेदान, कपूर खान,जोमखान व रोजदार के ट्यूबवेल कनैक्शन की एलटी लाइन को चुराकर ले गए। जिससे निगम को तकरीबन 85000 रूपए का नुक़सान हो गया है। इस संदर्भ में दक्षिणी हरियाणा बिजली वितरण निगम हथीन के एसडीओ ने अज्ञात चोरों के खिलाफ लिखित रूप में शिकायत कर मामले दर्ज कराए हैं। पुलिस ने मुकदमे दर्ज कर मामलों की जांच और अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

Comments


Upcoming News