SC कैटगरी का हुआ वर्गीकरण, DSC कैटगरी बनाने पर बाल्मीकि समाज ने किया सरकार का धन्यवाद

Khoji NCR
2024-10-20 10:58:13

खोजी साहून खांन गोरवाल शुक्रवार को हरियाणा सरकार ने बाल्मीकि सहित अन्य समाजों के द्वारा की जा रही वर्षों पुरानी मांग को एससी कैटिगरी का वर्गीकरण करते हुए DSC कैटिगरी बनाई है जिसमें 36 जातियों

ो सम्मिलित किया गया है इस मौके पर वाल्मीकि समाज के प्रमुख मास्टर बालू सिंह, मास्टर सुभाष व कृष्ण प्रधान ने काफी लंबे समय से सरकार से गुहार लगाई थी और समय-समय पर अपनी मांग को सरकार से मनवाने के लिए प्रयास किया, आखिरकार नायब सिंह के नेतृत्व में हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने बाल्मीकि सहित अन्य समाज के लोगों की मांगों को स्वीकार करते हुए एससी कैटगरी को वर्गीकृत करते हुए डीएससी कैटगरी बनाई है जिससे निश्चित तौर पर सभी 36 जातियों के लोगों को लाभ मिलेगा। वाल्मीकि समाज से प्रमुख लोग जिनमें मुख्य रूप से मास्टर बालू, मास्टर सुभाष कृष्ण प्रधान, मास्टर अशोक कुमार, रामफल दिहाना, बेदराम सरपंच, रमेश जलालपुर, मास्टर सतबीर शामिल रहे, जिन्होंने भारतीय जनता पार्टी नूहं कार्यालय पहुंचकर जिला अध्यक्ष नरेंद्र पटेल व प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य जाहिद हुसैन का धन्यवाद करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का आभार व्यक्त किया।

Comments


Upcoming News