नई दिल्ली। रचिन रवींद्र पहली बार भारत में टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं। यहां अपने पहले ही टेस्ट मैच में उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी की और बेंगलुरु में भारत के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच की पहली प
री में शतक जमाया। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज को पहले टेस्ट में मैन ऑफ द मैच चुना गया। मैच के बाद रवींद्र ने बताया कि चेन्नई सुपर किंग्स में खेलने का उन्हें फायदा मिला और इसी कारण वह शतक जमा सके। न्यूजीलैंड ने भारत को पहली पारी में महज 46 रनों पर ढेर कर दिया था। अपनी पहली पारी में कीवी टीम ने 402 रन बनाए थे जिसमें से 134 रन अकेले रवींद्र के थे। भारत ने दूसरी पारी में 462 रन बना न्यूजीलैंड को 107 रनों का टारगेट दिया था जो मेहमान टीम ने आखिरी दिन हासिल कर लिया। दूसरी पारी में रवींद्र 39 रन बनाकर नाबाद रहे।
Comments