नूंह 19 अक्टूबर - हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद चंडीगढ़ की मानद महासचिव डॉ सुषमा गुप्ता के निर्देशानुसार बाल महोत्सव 2024 की छठे व अंतिम दिन की प्रतियोगिताओं का शुभारंभ मुख्य न्यायिक दंडाधिकार
ी नूंह नेहा गुप्ता व विशिष्ट अतिथि गणेश कुमार और सुमन राणा सदस्य बाल संरक्षण आयोग चंडीगढ़ ने संयुक्त रूप से रिबन काटकर व ज्योति प्रज्वलित करके किया। सीजेएम ने बच्चों को अपना आशीर्वाद देते हुए कहा कि प्रतिवर्ष होने वाली प्रतियोगिताएं बच्चों में छिपी प्रतिभाओं को निखारने के साथ सर्वागीण विकास करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। बच्चों में स्किल प्रवीणता देश व राष्ट्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं अतः अभिभावकों व अध्यापकों को बच्चों को इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित करना चाहिए। नेहा गुप्ता, गणेश कुमार व सुमन राणा जी ने हर वर्ष बढ़ते प्रदूषण से बचाने के लिए बाल भवन सामुदायिक भवन नजदीक बस स्टैंड में पौधा रोपण करते हुए माननीय मोदी जी के "एक पेड़ माँ के नाम" स्किम को साकार किया। गणेश कुमार ने बच्चों को प्रोहत्साहित करने के लिए अपने अनुभवों के आधार पर मंच से बच्चों की विभिन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया और नूंह जिले के किसी गाँव को गोद लेकर उसे मॉडल गाँव बनाकर बच्चों की सभी कल्याणकारी योजनाओ स्थापित किया जाएगा। महेश मलिक डी टी ओ ने आज किसी घायल व्यक्ति के हार्ट एवम सांस न आने की सूरत में अस्पताल पहुंचने तक हार्ट एवम सांस संचालित रखना सी पी आर तकनीकी होता है जिला बाल कल्याण अधिकारी एस एल खत्री ने अध्यक्षता करते हुए आह्वान किया कि बाल महोत्सव 2024 का मुख्य उद्देश्य बच्चों को अधिक से अधिक प्रतिभागी बनाना है और बच्चों के सर्वागीण विकास के लिए सुगम एवं अच्छा प्लेटफार्म उपलब्ध करवाना है। जिला बाल अधिकारी ने जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं के बारे में विस्तार से बताया, कि बाल महोत्सव की प्रतियोगिताओं को चार ग्रुपों में करवाया जा रहा है, जो ग्रुप 1- कक्षा 1 से 5, ग्रुप 2 - कक्षा 6 से 8, ग्रुप 3- कक्षा 9 से 10 व ग्रुप 4- कक्षा 11 से 12 तक रखा गया। आज की प्रतियोगिताओं में रंगोली ग्रुप 3 और 4 में, सुलेख लेखन ग्रुप 1और 2, समूह नृत्य ग्रुप , बेस्ट ड्रामेबाज 1 और 2 ग्रुप आदि प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन किया गया। आज की प्रतियोगिताओं में नूंह जिले के लगभग 53 स्कूलों के लगभग 435 बच्चों व उनके साथ आये एस्कोर्ट व अभिभावकों ने भाग लिया। निर्णायक मंडल की भूमिका डॉ पम्पा, प्रमिता मजूमदार, रविन्द्र कुमार ,गीता, सुनील कुमार, सीमा, ओम सिंह, ओमबीर,आमीन, राकेश कुमार, व दीपक ने निभाई। आज की प्रतियोगिताओं में मंच का संचालन असरफ मेवाती एवं पिंकी यादव ने किया। कार्यक्रम के अवसर पर, बाल भवन स्टाफ में,अनिल मोरवाल, कार्यक्रम अधिकारी, लोकेश कुमार, अनिल दांगी, प्रदीप कुमार, लोकेन्द्र जैमन, इकबाल, रिजवान, ज्योति, अंजना, हेमलता,आशा,प्रीति, संगीता, दीपक , मुकेश, एकता,सुमन,सागर व राहुल आदि उपस्थिति रहे। इस अवसर पर राजेश छोक्कर सी डब्लू सी, रामकिशन डी एस एस, कुसुम मालिक एफ एल एन, जी एस मालिक आजीवन सदस्य, सतीश कुमार हेडमास्टर आदि उपस्थित रहे।
Comments