नई दिल्ली। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में भारतीय टीम पहली पारी में सस्ते में ढेर हो गई। इसके बाद दूसरी पारी में टीम को बड़ा स्कोर बनाना था। ऐसे में इस अहम समय पर सरफराज खान का बल्ला च
ा। विराट कोहली की जगह नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने आए सरफराज ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक लगाया। सरफराज खान ने इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। वजन के कारण हुई आलोचना घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले सरफराज खान को इंटरनेशनल डेब्यू के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा। हर बार उन्हें नजरअंदाज कर दिया जाता था। उन्होंने अपने वजन को लेकर भी काफी आलोचना का सामना किया, लेकिन जब सिलेक्टर्स ने उन्हें मौका दिया तो वह खरे उतरे। करीब 50 फर्स्ट क्लास मैच में अपने आप को साबित करने के बाद सरफराज खान ने इंटरनेशनल डेब्यू किया।
Comments