खोजी/सुभाष कोहली कालका। डीएवी मॉडल स्कूल, सेक्टर-8, पंचकूला में अधिवक्ता गुरु प्रसाद भनोट द्वारा कानूनी जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। इस सत्र में कक्षा नोवीं दसवीं के 180 छात्रों ने भाग लिया
अधिवक्ता ने नशीली दवाओं के दुरुपयोग और नशीली दवाओं के खतरे के उन्मूलन पर व्याख्यान दिया और छात्रों को ई-एससीआर के साथ-साथ माननीय उच्च न्यायालय की वेबसाइट पर अंग्रेजी और क्षेत्रीय भाषाओं में निःशुल्क उच्चतम न्यायालय के रिपोर्ट योग्य निर्णयों की उपलब्धता के बारे में भी बताया।
Comments