नगराधीश ने गणतंत्र दिवस समारोह के प्रबंधों के लिए निर्धारित की अधिकारियों की जिम्मेदारी नूंह उपायुक्त धीरेन्द्र खडग़टा के आदेशानुसार आज सचिवालय के सभागार में नगराधीश जयप्रकाश ने गणतंत्र
दिवस हमारा राष्ट्रीय पर्व है और इसे पूरे हर्षोल्लास व गरिमा के साथ आयोजित किया जाएगा। इसके लिए सभी विभाग अपनी-अपनी जिम्मेदारियों का आपसी समन्वय के साथ निर्वहन करें। उन्होंने गणतंत्र दिवस समारोह के प्रबंधों के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों की जिम्मेदारी निर्धारित करते हुए उन्हें समय रहते तैयारियां पूरी करने को कहा। नगराधीश ने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह यासीन मेव डिग्री कॉलेज में मनाया जाएगा। गणतंत्र दिवस पर प्रस्तुत किए जाने वाले सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम देशभक्ति से ओत-प्रोत होने चाहिए। उन्होंने कहा कि स्कूलों के साथ-साथ कॉलेजों की टीमें भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। इनकी तैयारियों के संबंध में उन्होंने महाविद्यालयों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। गणतंत्र दिवस की फाइनल रिहर्सल 22 जनवरी को आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले विद्यार्थियों की समुचित रिहर्सल करवाकर उन्हें पारंगत बनाएं। कार्यक्रम स्थल पर बैठने आदि की व्यवस्था के संबंध में भी उन्होंने विशेष दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समारोह स्थल को फूलों से सजाया जाएगा वहीं स्वागत द्वार व झंडे आदि लगाए जाएंगे। गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर विभिन्न कार्यालय अपने-अपने विभाग की योजनाओं को प्रदर्शित करने वाली झांकियों का प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने झांकी निकालने वाले सभी विभाग अपनी तैयारियां पूरी करें। उन्होंने समारोह स्थल पर बिजली, पेयजल, शौचालय, सफाई, स्वास्थ्य सेवाओं, साउंड सिस्टम, साज-सज्जा व अन्य कार्यों के लिए संबंधित विभागों की जिम्मेदारी लगाते हुए उन्हें निर्देश दिए कि वे गणतंत्र दिवस समारोह को भव्य व रोचक बनाने के लिए बेहतरीन योगदान दें। जिस-जिस विभाग को जो-जो जिम्मेदारी दी गई है अधिकारी उसे उचित ढंग से समय रहते पूरा करें। इस अवसर पर एसडीएम फिरोजपुर- झिरका रिंगन कुमार, डीएसपी सुधीर तनेजा, जिला राजस्व अधिकारी मनवीर सांगवान, जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश गोरिया, जिला खेल अधिकारी निर्मला, डीएफएससी सीमा शर्मा, एलडीएम आलोक कुमार, उप-सिविल सर्जन डा. चावला सहित सभी विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहें।
Comments