15 हजार रुपए का इनामी बदमाश अवैध हथियार सहित काबू

Khoji NCR
2024-10-18 11:54:52

खोजी साहून खांन गोरवाल पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रभारी अपराध जांच शाखा नूंह निरीक्षक सुभाष के नेतृत्व मे गठित टीम ने थाना बलदेव जिला मथुरा उत्तर प्रदेश के एक मुकदमा में

15 हजार रुपए के एक वांछित बदमाश को अवैध हथियार सहित दबोचा है । जिसकी पहचान जाहुल पुत्र मुसा निवासी रायपुरी नूंह के रूप में हुई है । आरोपी के विरुद्ध थाना शहर नूंह पुलिस ने अवैध हथियार अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है । जाहुल पर मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश के थाना बलदेव में गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज है । उत्तर प्रदेश पुलिस ने जाहुल पर 15 हजार रुपए का इनाम रखा हुआ था । पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सूचना मिली कि जाहुल पुत्र मुसा निवासी रायपुरी नूंह थाना सदर नूंह पर थाना बलदेव जिला मथुरा जिला उत्तर प्रदेश से 15 हजार का ईनाम हैं । जो अपने पास अवैध हथियार रखता हैं और पलवल टी-प्वाईंट नूंह पर खड़ा हैं । सूचना के मुताबिक पुलिस टीम ने मौके पर दबिश देते हुए युवक को काबू किया । जिसने पूछताछ में अपनी पहचान जाहुल उपरोक्त के रुप में बताई । तलाशी लेने पर उसके कब्जा से एक देसी कट्टा व एक कारतूस मिला । पुलिस की जानकारी के मुताबिक आरोपी के विरुद्ध मथुरा उत्तर प्रदेश के थाना बलदेव में गैंगस्टर एक्ट के मुकदमा के अतिरिक्त थाना डबुआ व थाना शहर फरीदाबाद बल्लभगढ़ में चोरी के तीन अलग-अलग मुकदमे दर्ज हैं । जाहुल उपरोक्त पर थाना बलदेव मथुरा उत्तर प्रदेश के मामले में 15 हजार रुपए का इनाम भी उत्तर प्रदेश पुलिस ने घोषित किया हुआ था । पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध थाना शहर नूंह में अवैध हथियार अधिनियम के तहत केस दर्ज कर सम्बंधित पुलिस को भी सूचना दे दी है ।

Comments


Upcoming News