निरंकारी सतगुरु का आगमन 23 अक्टूबर को

Khoji NCR
2024-10-18 11:54:11

हथीन/माथुर : सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं निरंकारी राजपिता जी के पावन सान्निध्य में नेता जी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम, गवर्नमेंट बॉयज सीनियर सेकेंडरी स्कूल के मैदान में बुधवार 23, अक्टू

र को विशाल निरंकारी सन्त समागम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें बल्लबगढ़, फरीदाबाद, सोहना, रेवाड़ी, गुरुग्राम, मथुरा, झज्जर एवं आसपास के लगभग सभी क्षेत्रों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु भक्त सम्मिलित होकर संत समागम का भरपूर आनंद प्राप्त करेंगे तथा सतगुरु के पावन प्रवचनों से लाभान्वित होंगे। जोनल इंचार्ज ने जानकारी देते हुए बताया कि निरंकारी सेवादल के महात्माओं एवं भक्तों द्वारा समागम के मैदान एवं उसके आसपास के क्षेत्रों की साफ-सफाई की जा चुकी है। साथ ही अन्य गतिविधियों को भी सुन्दर रूप दिया जा रहा है ताकि आने वाले सभी भक्तगण सतगुरु के पावन सान्निध्य में बैठकर मानवता के इस दिव्य संदेश को श्रवण कर अपने मनों में सुकून की अनुभूति करे और प्रेमाभक्ति से युक्त जीवन जीयें। गोस्वामी तुलसीदास जी भी लिखते है, ‘सुत धारा और लक्ष्मी तो पापी के भी होए, संत समागम हरि कथा तुलसी दुर्लभ दोए।’ सन्त समागम की महत्ता को युगों-युगों से ही संतो एवं महात्माओ द्वारा अनेक धर्मग्रंथों में विशेष रूप से वर्णित किया गया है। इसी सत्य सन्देश को सतगुरु माता जी ब्रह्मज्ञान की दिव्य रोशनी के रूप में प्रत्येक मानव तक पहुंचा रहे हैं ताकि समूचे संसार में अमन स्थापित हो सके। जोनल इंचार्ज जगदीश ने सभी भक्तों एवं नगरवासियों को सादर निमंत्रण देते हुए कहा कि आप सभी इस दिव्य संत समागम के साक्षी बनकर अपने जीवन को सार्थक बनाये।

Comments


Upcoming News