लेन चेंज, तेज गति, विपरीत दिशा व अन्य यातायात नियमों की उलंघना करने वालों के विरुद्ध नूंह यातायात पुलिस ने चलाया विशेष अभियान

Khoji NCR
2024-10-16 11:25:54

खोजी साहून खांन गोरवाल सावधानी हटी दुर्घटना घटी, आपकी थोड़ी सी सावधानी बड़ी दुर्घटना को होने से बचा सकती है- पुलिस अधीक्षक नूंह पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को नूंह

ुलिस द्वारा जिला में रोड दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से लेन चेंज, तेज गति, कम उम्र में वाहन चलानें व अन्य यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया । जो इसी संबंध में उपरोक्त वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए कुल 301 वाहन चालकों के चालान किए | जिसमें लेन चेंज के 191 चालान व अन्य के 110 चालान किए गए । अभियान के संबंध में जिला पुलिस कप्तान ने आमजन को संदेश देते हुए कहा है कि वो लेन चेंज, तेज गति व कम उम्र में अपने बच्चों को वाहन न चलाने दें तथा वाहन सही दिशा व सही लेन में ही चलाये । आपकी थोड़ी सी सावधानी से बड़ी दुर्घटनाएं टल सकती हैं

Comments


Upcoming News