सोनू वर्मा नूह। जिले की सीमा से गुजरने वाले कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस के रेवासन टोल पर आए किसानों को नूह पुलिस ने कुंडली पलवल हाईवे पर चढ़ने से पहले ही वापस लौटा दिया।पुलिस तथा किसानों मे
ं हल्की फुल्की नोकझोक भी हुई। आखिरकार किसानों को वापस लौटना ही पड़ा। किसान नेता तौसीफ़ का का कहना है। कि वह आज ट्रैक्टर यात्रा में शामिल होने के लिए पलवल जा रहे थे। रेवासान गांव के टोल पर उन्हें पुलिस द्वारा रोक लिया गया और उन्हें आगे नहीं जाने दिया उन्हें वापस लौटने के लिए कहा गया।आखिरकार का किसानों को ट्रैक्टर यात्रा में शामिल नहीं होने दिया गया। और उन्हें वापस लौटा दिया गया मेवात पुलिस के द्वारा पुलिस की सुरक्षा चाक-चौबंद होने की वजह से ट्रैक्टर यात्रा यहां तक नहीं पहुंच सके और ना ही जिले के किसान कुंडली मानेसर पलवल होते हुए कुंडली की तरफ जाता है। और ना ही पलवल की तरफ जा सके है। कुल मिलाकर सुबह 9-10 बजे से शाम 5:00 बजे तक टोल प्लाजा पर शांति बनी रही।
Comments