हथीन/माथुर : पुलिस ने गौवंश को गौकशी की नीयत से ले जाते दो आरोपी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है। थाना चांदहट प्रभारी निरीक्षक मलखान सिंह के अनुसार प
ीएसआई सचिन कुमार टीम के साथ गस्त क्राईम पडताल केजीपी एक्सप्रेस वे छज्जूनगर टोल टैक्स पर मौजूद था, जहाँ उन्हें गौरक्षक दल के सदस्य दीपक निवासी आदर्श कालोनी पलवल ने बतलाया की केजीपी एक्सप्रेस वे पर गाजियाबाद की तरफ से पलवल की ओर गाडी न0 DL1 LAM 4152 छोटा हाथी व रंग सफेद आ रही है जो गौकशी के लिए राजस्थान के इलाके मे लेकर जाएंगे। सूचना पर पुलिस टीम व गौरक्षक दल के सदस्यों के साथ नाकाबन्दी की गई जो कुछ देर बाद गाडी नम्बर DL 1 LAM 4152 छोटा हाथी को नाकाबन्दी से करीब 100 मीटर दूर काबू किया व गाडी न0 DL 1 LAM 4152 की तलाशी ली गई, जिसमे तीन गौवंश मिले जिनके मूंह को रस्सियो से बांध रखा था जो गाडी चालक की पहचान रामू यादव निवासी उरई जिला जालोन युपी व कन्डेक्टर सीट पर बैठे व्यक्ति की पहचान अनिक पाल निवासी बीबीपुर जिला बदांयु यूपी के रूप में हुई। दोनों मे से कोई भी गायों की लाने ले जाने वाले कोई संतोषजनक जवाब नही दे पाए। गाडी न0 DL 1 LAM 4152 व गौवंश को कब्जा पुलिस मे लिया गया। इस सम्बन्ध में दीपक उपरोक्त की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिन्हें पेश अदालत कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया, जिन्हें आज पेश अदालत कर न्याययिक हिरासत में भेज दिया गया है।
Comments