एसडीएम संदीप अग्रवाल ने हथीन अनाज मंडी का किया दौरा हथीन/माथुर : एसडीएम हथीन एवं हथीन अनाज मंडी के नोडल अधिकारी संदीप अग्रवाल ने अनाज मंडी का दौरा कर फसल खरीद व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा संब
ंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला के किसानों को फसल बेचने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सरकारी खरीद सुनिश्चित करने, गेट पास समय पर काटने, किसानो की सुविधाओं का ख्याल रखने, मंडियों में किसानों की सुविधा के दृष्टिगत बिजली, पीने का पानी, शौचालय, बारदाना, सफाई व्यवस्था सहित अन्य सभी प्रकार के समुचित प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं ताकि किसानों को अपनी फसल बेचने में किसी प्रकार की परेेशानी का सामना न करना पड़े। इस मौके पर डीएफएससी के निरीक्षक कपिल खटाना, मार्किट कमेटी के सचिव लेखचंद सहित संबंधित खरीद एजेंसियों के पदाधिकारी मौजूद रहे। बॉक्स:- फसल अवशेष व पराली जलाने वाले किसानों मॉनिटरिंग की जाए : एसडीएम एसडीएम ने जिला में पराली प्रबंध सुनिश्चित कराने के लिए संबंधित अधिकारियों की बैठक लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिला में फसल अवशेष व पराली जलाने वाले किसानों की निरंतर मॉनिटरिंग की जाए और उनके चालान किए जाएं। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से जिला में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता-2023 की धारा 163 के तहत धान की कटाई के उपरांत फसल अवशेष व पराली जलाने पर प्रतिबंध लगाया हुआ है। उन्होंने बताया कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल नई दिल्ली द्वारा भी फसल अवशेष जलाने पर प्रतिबंध लगाने के निर्देश जारी किए हुए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि कोई व्यक्ति आदेश की अवहेलना करते हुए पाया जाता है तो वह बीएनएस की धारा 223 संपठित वायु बचाव एवं प्रदूषण नियंत्रण 1981 के तहत दंड का भागीदार होगा। उन्होंने बताया कि दो एकड़ तक भूमि रकबा में फसल अवशेष जलाने पर 2500 रुपए व तथा 5 एकड़ रकबा में फसल अवशेष जलाने पर 5000 रुपए और पांच एकड़ से अधिक रकबा जमीन पर फसल अवशेष जलाने पर 15000 रुपए जुर्माने का प्रावधान है। उन्होंने किसानों का आह्वïान किया कि वे फसल अवशेष व पराली न जलाएं बल्कि इनका उचित प्रबंधन सुनिश्चित करें। इस अवसर पर डीएसपी सुरेश भडाना, नायब तहसीलदार हथीन कैलाशचंद, नायब तहसीलदार बहीन कविता, बीडीपीओ नरेश कुमार, ग्राम सचिव, पटवारी सहित कृषि विभाग व राजस्व विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
Comments