खोजी/सुभाष कोहली। कालका। परवाणू औद्योगिक क्षेत्र में जगह-जगह 'टाटा कैपिटल फाइनांस-आधार कार्ड लोन" के पोस्टर चस्पाकर 24 घंटे के अंदर सस्ते ब्याज दरों पर लोन सेंक्शन करवाने का वायदा कर भोले-भाल
लोगों से पैसे ऐंठने का मामला सामने आया है। परवाणू सैक्टर 6 (गुम्मन) की निवासी प्रीति मिन्हास ने लिखित में एक शिकायत दी है कि उसने एक जगह पर चस्पा हुआ पोस्टर पढ़कर उसमें दिए गए नंम्बर 7056604772 पर दिनांक 12-12-2020 को संपर्क किया तो एक व्यक्ति जिसने अपना नाम अशोक कुमार बताया व अपने आपको टाटा कैपिटल फाइनांस का एजेंट बताया, कहा कि कुछ कागजात जमा करवाने पर आपका 24 घंटे के अंदर लोन सेंक्शन हो जाएगा। प्रीति ने बताया कि कंपनी के एजेंट (अशोक कुमार) द्वारा मांग किये गए कागजात अगले दिन जब उसे भेजे गए तो उसने कहा कि रुपये 2500/- (रुपये पच्चीस सो) कंपनी के बैंक खाते में जमा करवा दो, आपको लोन मिल जाएगा। एजेंट (अशोक कुमार) के आश्वासन पर दिनांक 14-12-2020 को प्रीति ने रुपये 2500/- (रुपये पच्चीस सो) श्री अशोक कुमार द्वारा दिये गए यस बैंक लिमिटेड, खाता संख्या नं० 017392000016306 में ट्रांसफर करवा दिए। प्रीति ने बताया कि उसके द्वारा रुपये जमा करवाने के कुछ देर बाद एजेंट ने फोन पर बताया कि रुपये 5000/- (रुपये पांच हजार) प्लस रुपये 270/- (रुपये दो सौ सत्तर) आपको ओर जमा करवाने होंगे, 5 मिनट में आपके बैंक खाते में एक लाख रुपया पहुंच जाएगा। प्रीति ने अपनी दी गई शिकायत में बताया कि उसे पैसों की जरूरत थी, उसने अपने जान-पहचान वालों से उधार रुपये पकड़कर मांगे गए रुपये 5000/- प्लस 270/- भी दिनांक 15-12-2020 को उपरोक्त यस बैंक खाते में ट्रांसफर करवा दिए। प्रीति का कहना है कि उस उपरांत उसने उसी नंम्बर यानी कि श्री अशोक कुमार के मोबाइल नंम्बर 7056604772 पर कई बार फोन किए, परंतु उस व्यक्ति का नंम्बर हमेशा बंद ही आ रहा है। प्रीति ने बताया कि उसकी 4 बेटियां हैं, बड़ी मुश्किल से उधार पैसे पकड़कर उसने कंपनी के बैंक खाते में ट्रांसफर करवा दिए हैं। प्रीति का मानना है कि उसके जैसे ओर भी कई लोग होंगे, जो इस धोखेबाज व्यक्ति के चंगुल में फंसे होंगे। प्रीति की टाटा कैपिटल फाइनांस कंपनी से गुहार है कि उसे उसके द्वारा जमा करवाई गई रुपये 7770/- (रुपये सात हजार सात सौ सत्तर) की राशि उसे शीघ्र लौटाई जाए तथा ऐसे धोखेबाज व्यक्ति की जांच उपरांत उसके खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया जाए। क्या कहना है टाटा कैपिटल फाइनांस लिमिटेड के अधिकारी का। इस सम्बंध में संवाददाता द्वारा 8 जनवरी 2021 को टाटा कैपिटल फाइनांस लिमिटेड के दिल्ली कार्यालय में उनके मोबाइल नं० 8802106507 पर संपर्क करने पर सम्बंधित अधिकारी ने बताया कि जिस खाते में पैसे जमा करवाये गए हैं, वह टाटा कैपिटल फाइनांस लिमिटेड का नहीं है। अधिकारी ने बताया कि यह किसी व्यक्ति द्वारा टाटा कैपिटल के नाम से फ्रॉड किया जा रहा है। उस उपरांत संवाददाता द्वारा पोस्टर पर अंकित किये गए नंम्बर 7056604772 पर भी दो बार संपर्क करने की कोशिश की गई, परंतु हर बार नंम्बर स्विच ऑफ ही मिला।
Comments