हथीन/माथुर : साईबर क्राईम थाना प्रभारी निरिक्षक नवीन कुमार की टीम ने साईबर ठगी पर प्रहार करते हुए विदेशी पार्सल का लालच देकर ठगी करने वाली गैंग का भंडाफोड़ करते हुए दो ठगों को गिरफ्तार करने म
सफलता हासिल की है। पुलिस मामले की पूरी गहराई से जांच कर रही है। साइबर क्राइम थाना पलवल प्रभारी निरीक्षक नवीन कुमार के अनुसार बंचारी निवासी एक युवक ने आनलाईन एनसीआरपी पोर्टल पर अपनी दी शिकायत में बताया कि दिनांक 09/09/2024 को उसके पास एक मोबाइल नंबर से फोन आया, जिसमें उसने कहा कि आपके लिए एक विदेशी पार्सल आया है, आपको पहले पार्सल का डिलीवरी चार्ज देना होगा जो 35 हजार रुपये है, उसके बाद हमारा कूरियर बॉय यह पार्सल आप तक पहुंचा देगा। 11/09/2024 को उसने बतलाए हुए बैंक खाता में 35,000 रुपये जमा किए। पैसे जमा करने के करीब 01/1:30 घंटे बाद उनका दोबारा फोन आया और कहा कि हमने डिलीवरी चार्ज चेक करने में गलती कर दी है, अभी डिलीवरी चार्ज 10 रुपये है। 85 हजार 500 और बकाया है, कृपया इसे भी क्लियर कर दें, तभी डिलीवरी बॉय पार्सल ला पाएगा। इतना ज्यादा डिलीवरी चार्ज बारे पूछने पर उन्होंने कहा कि यह विदेशी कूरियर है, विदेशी कूरियर के लिए इतना चार्ज लिया जाता है, फिर उसने रुपये जमा कर दिए। कुछ देर बाद उनका फोन आया कि इस पार्सल पर भारतीय मुद्रा में टैक्स बाकी है, जो 100 रुपये है. 1,27,000/-. कृपया इसे भी खाते में जमा कर दें और आपका पार्सल आप तक पहुंच जाएगा। फिर मैंने दोबारा उनके खाते में 1,27,000/- रुपये डाल दिये। अगले दिन 12/09/2024 को फिर से उनका फोन आया कि आपके पैकेट में सोना है और उस पर कन्वर्ट चार्ज लगाया जा रहा है, जो कि 1,80,000/- रुपये है, यदि आप यह राशि डाल देते हैं फिर आपका पार्सल यहां से चला जाएगा। इस पर उसे एहसास हुआ कि उसके साथ ठगी की जा रही है। इस संबंध में आरोपियों के खिलाफ 316(2) , 318(4), 319(2) BNS के तहत मामला दर्ज कर जाँच शुरू की गई। प्रभारी थाना ने आगे बतलाया कि एसपी महोदय के कुशल निर्देशन में कार्य करते हुए P/SI प्रदीप कुमार के नेतृत्व में गठित जांच इकाई ने गहनता से विवेचना करते हुए ठगी में प्रयुक्त बैंक खातों के रिकॉर्ड एवं साइबर तकनीकी के आधार पर दिनांक -09.10.2024 को बदरपुर दिल्ली निवासी आरोपी शाहरुख पुत्र नन्हे खान एवं अरबाज खान पुत्र महेन्दी हसन अंसारी को धर दबोचा। आरोपीयान को पेश अदालत कर पुलिस रिमांड पर लिया गया। बरामदगी आरोपियों ने पुलिस रिमान्ड अवधि में वारदात में प्रयुक्त दो मोबाईल फोन मार्का सैमसग, दो चैक बुक तथा विभिन्न बैंक की 4 पासबुक सभी पासबुक खाता धारक शाहरुख के नाम है को बरामद कराया। जिन्हे कब्जा पुलिस मे लिया गया। आरोपीयों अरबाज को एक दिन के पुलिस रिमांड तथा आरोपी शाहरुख को दो दिन के पुलिस रिमांड अवधी उपरांत पेश अदालत कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस पूरे नेटवर्क से जुड़े किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा।
Comments