जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने नौकरी लगवाने के नाम पर धोखाधड़ी करने के आरोप में किया एक को गिरफ्तार। थाना कृष्णा गेट पुलिस ने नौकरी लगवाने के नाम पर धोखाधड़ी करने के आरोप में किरण पत्नि गन्नीनेन्
द्र कुमार वासी बाबैन को गिरफ्तार करने में सफलता हालिस की है। यह जानकारी पुलिस प्रवक्ता ने दी। यह जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दिनांक 10 अगस्त 2020 को थाना कृष्णा गेट के एरिया के अंतर्गत रहने वाली एक महिला ने कार्यालय पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र में दी अपनी शिकायत में बताया कि आरोपिया किरण पत्नि गन्नीनेन्द्र कुमार वासी बाबैन के साथ उसकी पहले से ही जान-पहचान है। दिनांक 19 मार्च 2020 को किरण ने उसको ऋषि उर्फ राजकुमार उर्फ अमित से मिलवाया। जिसने उनसे कहा कि वह पुलिस विभाग से है और एक इन्काउटंर स्पैशलिस्ट है। उसने कहा कि वह उसको व उसकी सहेली को डीसी रेट पर नौकरी लगवा देगा जिसके बदले में उन्हें उसको 52 हजार/52 हजार रुपये देने होंगे। जिससे उनकी डीसी रेट पर पक्की नौकरी लग जाएगी। दिनांक 21 मार्च 2020 को किरण ने उनको भीम कॉलोनी मे अपनी बहन के घर पर नौकरी लगने के नाम के पैसे देने के लिये बुलाया। जहां पर उसने व उसकी सहेली ने आरोपिया किरण को 52 हजार/52 हजार रुपये दे दिये। किरण ने सारे पैसे ऋषि उर्फ राजकुमार उर्फ अमित को दे दिये और दोनों पैसे लेने के बाद वहां से चले गये। उसके बाद दोनो आरोपियों ने उनका फोन उठाना बंद कर दिया। जब वे आरोपियों को किसी अन्य मोबाईल से फोन करते थे, तो आरोपी उनको जान से मारने की धमकी देते थे। आरोपी किरण पत्नि गन्नीनेन्द्र कुमार वासी बाबैन व ऋषि उर्फ राजकुमार उर्फ अमित ने न तो उनको डीसी रेट पर नौकरी लगवाया और न ही उनके पैसे वापिस किये। जिसकी शिकायत पर जांच आर्थिक अपराध शाखा को सौंप दी गई। जांच उपरांत दिनांक 21 सितंबर 2020 को आरोपियों के खिलाफ थाना कृष्णा गेट में नौकरी लगवाने के नाम पर धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज किया गया। दिनांक 7 जनवरी 2021 को ईंचार्ज चौंकी सुभाष मंडी उप निरीक्षक प्रदीप कुमार, उप निरीक्षक शेर सिंह, बीर सिंह, महिला सिपाही साक्षी व प्रियंका की पुलिस टीम ने आरोपिया किरण पत्नि गन्नीनेन्द्र कुमार वासी बाबैन को उसके घर से काबु करके गिरफ्तार कर लिया। आरोपिया को माननीय अदालत में पेश करके एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।
Comments