शहर की श्री अखंड रामायण पाठ कमेटी की सौजन्य से हो रहा पाठ पुष्पेंद्र शर्मा फिरोजपुर झिरका। शहर के श्री शनि धाम मंदिर अल्लाह घाटी के सातवें वार्षिकोत्सव के उपलक्ष में मंदिर परिसर में समिति क
ी सौजन्य से शहर की श्री अखंड रामायण पाठ कमेटी के सहयोग से अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया जा रहा है। प्रातः शुरू हुई अखंड रामायण पाठ को शुरू करने से पूर्व विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की गई। शहर के विद्वान पंडितो और मंदिर के महंत की अगुवाई में पूजा अर्चना के बाद श्री अखंड रामायण पाठ का शुभारंभ हुआ। शिवकुमार पंडित द्वारा श्री शनि धाम मंदिर आल्हा घाटी में श्रीखंड रामायण पाठ का वाचन किया गया। जानकारी देते हुए मंदिर समिति के वरिष्ठ सदस्य विजय मेहता, यशपाल भटेजा, लवली भटेजा संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि महाराज रवि नाथ जी के आशीर्वाद से अरावली की वादियों में इस मंदिर के निर्माण की नींव रखी गई। महाराज श्री के आशीर्वाद से आज यह मंदिर फली भूत हो रहा है । जिसको लेकर भक्तों के सहयोग से हर वर्ष स्थापना दिवस मनाया जाता है। रविवार प्रातः 9:00 बजे हवन यज्ञ के उपरांत 11:00 बजे प्रसाद वितरण का कार्यक्रम मंदिर परिसर में ही किया जाएगा।
Comments