हथीन/माथुर : पुलिस प्रवक्ता संजय कादयान पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि 11 अक्टूबर को दुर्गा नवमी त्यौहार एवं 12 अक्टूबर 2024 के दशहरा पर्व के मध्यनजर जिला पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन, आईप
ीएस के आदेशानुसार जिले में मुस्तैदी बरती जा रही है। सभी थाना व चौकी प्रभारियों को सतर्कता के साथ अपने-अपने क्षेत्र में कार्य करने के आदेश जारी किए गए हैं, साथ ही रात्रि गश्त बढ़ाने पर विशेष ध्यान दिया गया है। लोगों की सुरक्षा को देखते हुए जिलें भर में प्रत्येक थाना व चौकियों के अंतर्गत चिन्हित जगहों पर नाके लगाए गए हैं। क्षेत्र में गश्त करने हेतू पीसीआर व राईडऱों की ड्यूटी लगाई गई है। जिला उपायुक्त के आदेशानुसार जिलें भर में ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किये गये है। जिनसे हर संभंवत संपर्क साधकर स्थिति पर नियत्रण रखा जाएगा। पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थाना प्रबंधक व चौकी इंचार्ज को आदेश जारी किए हैं कि दशहरा के इस पावन अवसर पर शरारती तत्व व अफवाहों की गति विधियों पर कड़ी नजर रखें तथा स्वंय अपने-अपने इलाके में पडऩे वाले मुख्य बाजार, चौक-चौराहे, होटल-ढाबे, धर्मशाला-मस्जिदों एवं भीड़-भाड़ वाले इलाकों पर पैनी नजर बनाए रखें तथा सुनिश्चित करें कि इन जगहों पर कोई संदिगध व्यक्ति न ठहरे। पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन ने जिला वासियों को दुर्गा नवमी त्यौहार एवं बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक पावन दशहरा पर्व की हार्दिक शुभ कामनाएं देते हुए अपील की है कि सदभाव से त्यौहार मनाएं। कहीं पर भी किसी प्रकार की कोई संदिग्ध वस्तु नजर आए तो उस स्थान को खाली कर भीड एकत्रित न होने दें और इसकी सूचना तुरंत 112 एवं पुलिस को दें।
Comments