खोजी/मनोज गोयल गुडियानिया* *रेवाड़ी* राष्ट्रीय नवचेतना मंच के जिला प्रमुख धर्मेंद्र यादव ने रेवाड़ी में बढ़ते डेंगू मरीजों की संख्या पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि प्रदेश में डेंगू से न
पटने के लिए सरकार ने कोई खास प्रबंध नहीं किए है नतीजन लगातार डेंगू के केस बढ़ रहे हैं लेकिन सरकार को इसकी कोई चिंता नहीं है हालात ऐसे हैं कि डेंगू की भरमार के चलते निजी अस्पताल में सरकारी हॉस्पिटल में मरीजों की भीड़ बढ़ती जा रही है स्वास्थ्य विभाग डेंगू पर नियंत्रण करने में नाकाम साबित हो रहा है । डेंगू से जागरूकता करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने न कोई मुहिम नहीं चलाई ओर न हीं घर घर स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने लोगों को डेंगू से बचने के उपाय बताएं। बैरियावास ने कहा स्वास्थ्य विभाग और सरकार के फागिंग कराने के दावे फेल साबित हो रहे हैं । ग्रामीण क्षेत्र में न फोगिग न एंटी लारवा एक्टिविटी करवाई जा रही है और न ही जहां पर पानी भरा है वहां टेमीफास दवाई का छिड़काव किया जा रहा है । डेंगू की इतनी भरमार है कि लोग डरे हुए हैं। सरकार व प्रशासन को चाहिए कि ऐसे गांवों को चिन्हित कर सबसे पहले वहां फागिंग करवाई जाए ताकि लोगों को डेंगू के प्रकोप से बचाया जा सके ।bफोगिग के साथ-साथ प्रशासन की ओर से अन्य प्रबंध भी करने चाहिए और घर-घर जाकर लोगों को जागरुक करें तभी डेंगू पर अंकुश लग सकता है उन्होंने जनता से अपील की है कि डेंगू से बचाव के लिए पूरी बाजू के कपड़े पहने, मच्छरदानी व मास्कीटो, रिफलेंट का प्रयोग करें अपने आसपास पानी जमा न होने दें जमा पानी में काला तेल या मिट्टी का तेल डालें ताकी मच्छर के लारवा का खात्मा हो सके। राष्ट्रीय नवचेतना मंच रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र में जाकर डेंगू से बचाव के लिए जनमानस को जागरूक करने का अभियान चलाएगा।
Comments