प्रोजेरिया एक दुर्लभ जेनेटिक डिसऑर्डर है, इस गंभीर बीमारी से पीड़ित एक 28 साल के व्यक्ति का निधन हो गया। इटालियन प्रोजेरिया एसोसिएशन ने इस बात की जानकारी दी है। शख्स का नाम सैमी बैसो बताया जा र
ा है। ये एक ऐसी बीमारी है, जिसे हचिंसन-गिलफोर्ड सिंड्रोम (एचजीपीएस) के नाम से भी जाना जाता है। इस बीमारी में लोगों की उम्र तेजी से बढ़ने लगती है, वो अपनी उम्र से ज्यादा बूढ़े दिखने लगते हैं। इस बीमारी में जीवन की आयु खुद-ब-खुद कम हो जाती है और इलाज के बिना जीने की उम्मीद केवल 13.5 साल रह जाती है।
Comments