शिवमंदिर विकास समिति के अध्यक्ष अनिल गोयल ने रामलीला के मंचन का किया विधिवत उद्घाटन। पुष्पेंद्र शर्मा फिरोजपुर झिरका। ऐतिहासिक रामलीला मंच पर इस समय प्रभु श्री राम की लीलाओं का मंचन चल रहा
है। रविवार की रात्रि रंगमंच पर केवट संवाद एवं चित्रकूट पर भरत मिलाप का बेहतरीन मंचन किया गया। केवट संवाद को देखते हुए दर्शक भाव विभोर हो गए। जब रामचंद्र जी लक्ष्मण और सीता जी को सरयू नदी को पार करने के लिए केवट से कहते हैं और अपना परिचय देते हैं तो केवट यह कहता है कि आपने पत्थर को छूकर नारी बना दी मेरी नाव को अगर पर लग गया तो मेरी नाव भी पत्थर की हो जाएगी। इसलिए जब राम प्रभु से समझते हैं कि ऐसा नहीं है तो केवट श्री राम के चरणों को अपने सिर पर रखवाता है और अपनी नाव में बैठने की अनुमति देता है। इसके अलावा जब रामचंद्र की उतराई में मुद्रिका देते हैं। तो केवट श्री रामचंद्र से कहता है कि तुम मेरी गंगा नदी के तट पर आए मैं तुम्हें पर लगा दिया, जब मैं तुम्हारे दर पर आऊं तो तुम मेरी नैया को पर लगा देना। इस मंचन का विधिवत उद्घाटन शिवमंदिर विकास समिति के अध्यक्ष अनिल गोयल के द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने मंच पर दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रमों की शुरुआत की। इस मौके पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि मर्यादा पुरषोत्तम श्रीराम ने जिस तरह सादगी और सच्चाई के साथ अपना जीवन जीया था ठीक उसी प्रकार हमें भी ऐसा ही जीवन जीने की जरुरत है। आज हम सभी को श्रीराम के अलौकिक जीवन से प्रेरणा लेने की जरुरत है। उन्होंने कहा कि फिरोजपुर झिरका में बीते लंबे समय से हो रही रामलीलाएं सामाजिक सद्भावना और समरसता की प्रतीक हैं। उन्होंने कहा यहां की गंगा जमुनी संस्कृति और संप्रदायिक सौहार्द को देखकर अभीभूत हूं, ये गौरवांवित करने का विषय है। उन्होंने मंच से लोगों से आह्वान किया कि वे रामलीलाओं को वो मनोरंजन का साधन न बनाए बल्कि इन्हें प्रेरणा लेने का साधन बनाए। उन्होंने कहा श्रीराम की कथाएं आज भी प्रासंगिक हैं। दुनिया में ऐसे कई अवतार आए जिन्हें ईश्वर का दूत माना गया और पूरी दुनिया उन्हें आज मान्यता के रूप में पूजती है। श्री राम भी उनमें से एक थे। श्री राम की आलौकिक कथाएं जीवन को सफल बनाती हैं। वहीं नरेश शर्मा और सुभाष सराफ के किरदारों की जमकर प्रसंशा हुई। इस अवसर पर प्रधान राजकुमार चुटानी, सुभाष सराफ, नरेंद्र हंस, अशोक शर्मा, संदीप अग्रवाल, नरेश गर्ग, पुष्पेन्द्र शर्मा, मनीष कुमार, रतन गोयल, नरेश जैन, भूषण गोयल, हितेश हरियाणा, चिराग गोयल, महेश गर्ग सहित काफी लोग मौजूद रहे।
Comments