हथीन विधानसभा क्षेत्र की गणना ईवीएम के 18 राउंड में होगी पूरी हथीन/माथुर : हथीन विधानसभा क्षेत्र के मतों की गणना मंगलवार को सुबह शुरू होगी। इसके लिए निर्वाचन अधिकारी सन्दीप अग्रवाल ने प्रबंध
ं को अंतिम रूप दे दिया है। मतगणना पलवल के अम्बेडकर कॉलेज में होनी है। मतगणना के लिए 14 टेबल लगाई जाएंगी। हथीन के 251 बूथों की गणना 18 राउंड में पूरी होगी। ईवीएम की गणना से पूर्व पोस्टल बेलेट, इटिपबीएस एवं होम वोटिंग में पड़े मतों की गणना होगी। निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतों की गणना पूर्ण पारदर्शिता से की जाएगी। हर राउंड वार परिणाम की घोषणा की जाएगी। उन्होंने बताया कि ऑब्जर्वर की मौजूदगी में मतों की गणना होगी। काउंटिंग एजेंटों का वेरिफिकेशन होगा। हथीन विधानसभा क्षेत्र में कुल 2 लाख 40 हजार 643 मतों में से एक लाख 87 हजार 377 मत पड़े हैं। इसके अलावा पोस्टल बेलेट से भी वोट पड़े हैं। सभी की गणना एक साथ होगी। मतगणना केंद्र पर थ्री लेयर सुरक्षा होगी। स्ट्रांग रूम के बाहर अर्ध सैनिक बलों के जवान तैनात किए गए हैं। मतगणना केंद्र के अंदर अनाधिकृत व्यक्ति प्रवेश नही कर पाएंगें।
Comments